in

New Bank Rule: क्या आपका भी है इन बैंकों में खाता! बदल गए सेविंग्स अकाउंट से जुड़े ये नियम

New Bank Rule: क्या आपका भी है इन बैंकों में खाता! बदल गए सेविंग्स अकाउंट से जुड़े ये नियम

New Bank Rule: क्या आपका भी है इन बैंकों में खाता! बदल गए सेविंग्स अकाउंट से जुड़े ये नियम

New Bank Rule: यस बैंक और ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। दोनों ही बैंक अपने सेविंग्स अकाउंट के सर्विस चार्जेज में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं, जो 1 मई से लागू होंगे। इन बदलावों के साथ-साथ, दोनों बैंकों ने कुछ अकाउंट को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है।

New Bank Rule: क्या आपका भी है इन बैंकों में खाता! बदल गए सेविंग्स अकाउंट से जुड़े ये नियम

आईसीआईसीआई में क्या बदलाव होंगे?
आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ सेवाओं की फीस स्ट्रक्चर (fee structure) में बदलाव किया है। इनमें मिनिमम एवरेज बैलेंस, कैश ट्रांजेक्शन चार्ज और एटीएम इंटरचेंज फीस जैसी चीजें शामिल हैं। ICICI बैंक ने रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में कुछ अहम बदलाव किए हैं। मसलन, डेबिट कार्ड की एनुअल फीस 2000 रुपये हो गई है।

BKD School
BKD School

हालांकि, ग्रामीण इलाकों के लिए यह सालाना 99 रुपये होगी। वहीँ, अगर आप चेक बुक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। ICICI बैंक के ग्राहकों को IMPS के ट्रांजेक्शन अमाउंट पर 2.50 से 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन तक चार्ज देना पड़ेगा।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

वहीँ, ICICI बैंक ने एडवांटेज वुमन सेविंग्स अकाउंट, प्रिविलेज अकाउंट्स एडवांटेज वुमन सेविंग अकाउंट, एसेट लिंक्ड सेविंग अकाउंट और ऑरा सेविंग्स अकाउंट को बंद करने का ऐलान किया है।

यस बैंक में होंगे यह बदलाव
यस बैंक ने भी सेविंग्स अकाउंट्स के अलग-अलग वेरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव किया है। अगर प्रो मैक्स अकाउंट की बात करें, तो मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रुपये हो जाएगा। वहीं, मैक्सिमम चार्ज के लिए 1,000 रुपये की लिमिट रहेगी।

अगर सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA वाले कस्टमर की बात करें, तो उनके लिए मिनिमम बैलेंस अब 25,000 रुपये हो जाएगा। अगर किसी कस्टमर के पास Saving Account PRo अकाउंट है, तो उनके लिए मिनिमम बैलेंस 10 हजार रुपये होगा। अगर चार्जेज की बात करें, तो मैक्सिमम लिमिट 750 रुपये होगी। वहीँ, यस बैंक सेविंग एक्सक्लूसिव और यस सेविंग सेलेक्ट अकाउंट्स को बंद करने वाला है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

हिमाचल में कल होगी एनडीए, एन(1) और सीडीएस की परीक्षा! एसडीएम ने लगाए कई प्रतिबंध

Himachal Weather: हिमाचल में एक हफ्ते तक बारिश-बर्फबारी! अंधड़ चलने का अलर्ट