in

SBI Annuity Deposit Scheme: क्या आप भी हर महीने पाना चाहते हैं रिटर्न! इस स्कीम में करें इंवेस्ट

SBI Annuity Deposit Scheme: क्या आप भी हर महीने पाना चाहते हैं रिटर्न! इस स्कीम में करें इंवेस्ट

state-Bank-of-India.jpg

SBI Annuity Deposit Scheme: क्या आप भी हर महीने पाना चाहते हैं रिटर्न! इस स्कीम में करें इंवेस्ट

SBI Annuity Deposit Scheme: अगर आप भी हर महीने अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो हम आपके लिए एक स्कीम लेकर आये है जिसमें इंवेस्ट कर आपको ज्यादा और लगातार फायदा हो। यह स्कीम है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वार्षिकी जमा योजना (SBI Annuity Deposit Scheme)।

SBI Annuity Deposit Scheme: क्या आप भी हर महीने पाना चाहते हैं रिटर्न! इस स्कीम में करें इंवेस्ट

इसके तहत आप एक बार में अपना धन जमा कर सकते हैं और उस पर सुनिश्चित मासिक रिटर्न पा सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे इस स्कीम से जुड़ी सभी जरूरी बातें……..

BKD School
BKD School

मैच्योरिटी टाइम और ब्याज
इस योजना के तहत आपको 36, 60, 84 या 120 महीने के कार्यकाल का आप्शन मिलता हैं। यानी कि आपकी जमा की गई राशि 3 से 10 वर्ष के मैच्योरिटी टाइम (maturity time) के साथ आती है। इसमें न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।

आपको बता दें कि इस स्कीम में ब्याज दर खाताधारक द्वारा चुनी गई अवधि के लिए FD द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर के समान होगी। आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई टर्म डिपॉजिट (SBI Term Deposit) पर लागू ब्याज दर एसबीआई वार्षिकी योजना के तहत पेश की जाएगी।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

बता दें कि बैंक ने 14 जून, 2022 को FD ब्याज दरें बढ़ाई है। 3 से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा पर SBI वर्तमान में आम जनता को 5.45% से 5.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 5.95% से 6.30% की ब्याज दर देता है। वार्षिकी जमा पर भुगतान किए गए ब्याज पर TDS लागू किया जाएगा और टीडीएस राशि से बचने के लिए पैन की जरूरत होगी।

समय से पहले निकासी
एसबीआई के नियम और शर्तों के अनुसार अगर जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो समय से पहले इसे बंद करने की अनुमति है। इसके साथ ही 15 लाख रुपये तक की जमा राशि के लिए समय से पहले भुगतान की अनुमति है।

हालांकि अगर आप समय से पहले निकासी करते है तो FD के समान ही जुर्माना लगता है। ऐसी स्थिति में 5.00 लाख से अधिक की राशि पर जमाकर्ता को समय से पहले निकासी राशि के रूप में जमा के समय लागू अवधि दर से 1% कम ब्याज दिया जाएगा।

आपको बताते चले कि खास स्थिति जैसे शिक्षा, विवाह, या किसी अन्य आपात स्थिति के लिए वार्षिकी शेष के 75% तक का ओवरड्राफ्ट या लोन जारी किया जा सकता है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Himachal-Accident-1.jpg

Himachal Accident: पिकअप बैक करते टायर के नीचे आया युवक! दर्दनाक मौत

HP News: हिमाचल में 4 साल की मासूम से हैवानियत की हदें पार! अस्पताल में भर्ती….