in

Open Bank Account : बैंकों में खाता ओपन कराना है बेहद आसान

Open Bank Account : बैंकों में खाता ओपन कराना है बेहद आसान

Open Bank Account : बैंकों में खाता ओपन कराना है बेहद आसान

अब खुद घर बैठे खोलें अपना एकाउंट जाने पूरा प्रोसेस…

वर्तमान समय मे लगभग हर बैंक ने ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की सुविधा मुहैया करा दिया है, कस्टमर को किसी तरह का समस्या न हो करके आज के समय मे ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम कर दिया गया है, बस आपको जिस बैंक का खाता खुलवाना है, आपको उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा फिर इसके बाद न्यू बैंक अकाउंट (Apply For Saving Account) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

फिर इसके बाद आपको इस अकाउंट से होने वाले फायदों के बारे में पढ़ने के लिए कहा जाएगा तथा इसे पढ़कर नीचे दिए गए I Agree पर क्लिक करना होगा व फिर Proceed पर क्लिक करना होगा, तथा इसके बाद आपकी कुछ जरूरी जानकारियां बैंक द्वारा मांगी जाएगी, उसे भरना होगा।

फिर आप अपनी जरूरी जानकारी जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता, किस तरह का खाता खोलना है (सेविंग्स या करंट), आदि इस तरह की जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी आएगा, ओटीपी को वहां पर डालने के बाद यह प्रक्रिया आगे बढ़ जाता है,

Bhushan Jewellers Dec 24

तथा आपने जिन डाक्यूमेंट्स का विवरण दिया है अब आपको उसकी फोटो कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा, आप स्कैन करके अपलोड कर दे, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व पैन कार्ड जैसी जरूरी डाक्यूमेंट के अपलोड होने के बाद आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर वैरिफाई हो जायेगा।

पर्सनल डिटेल्स भर लेने के बाद अब अंत में वीडियो केवाईसी द्वारा या बैंक का कर्मचारी आपके घर आकर चीजें वेरिफाई करता है, जब यह पूरी तरह से आपके दस्तावेजों को लेकर कन्फर्म हो जाएगा तो आपका अकाउंट ओपन हो जाता है, तथा अकाउंट ओपन होने के कुछ दिन बाद ही आपके पास एटीएम और चेक बुक जैसी जरूरी चीजें आपके पोस्ट एड्रेस में आ जाता है, इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे बैंक में खाता खोल सकते है।

Written by Newsghat Desk

मन में कुछ करने का जुनून हो तो उम्र बाधा नहीं बनती : सुखराम चौधरी

मन में कुछ करने का जुनून हो तो उम्र बाधा नहीं बनती : सुखराम चौधरी

मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से कौशल्या देवी का जीवन हुआ खुशहाल

मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से कौशल्या देवी का जीवन हुआ खुशहाल