Paonta Cong
in ,

Paonta Sahib: काफोटा कॉलेज में मनाया वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह! इन्हे दिया उत्कृष्ठ पुरस्कार

Paonta Sahib: काफोटा कॉलेज में मनाया वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह! इन्हे दिया उत्कृष्ठ पुरस्कार

JPERC
JPERC

Paonta Sahib: काफोटा कॉलेज में मनाया वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह! इन्हे दिया उत्कृष्ठ पुरस्कार

Admission notice

Paonta Sahib: राजकीय महाविद्यालय काफोटा में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रमण कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सिरमौर व विशिष्ट अतिथि राजेश वर्मा एस. डी. एम. ने शिरकत की।

Paonta Sahib: काफोटा कॉलेज में मनाया वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह! इन्हे दिया उत्कृष्ठ पुरस्कार

इन्होंने सभी स्वयं सेवकों को सफलता हासिल करने के विभिन्न आयामों को सांझा किया। बताया कि किस प्रकार से किसी प्रशासनिक अधिकारी का पद प्राप्त किया जा सकता है।

इन्होंने बताया कि विद्यार्थी को कठिन परिश्रम, उत्साह, आत्म विश्वास और पूरी लगन के साथ मेहनत से किसी भी पद को हासिल किया जा सकता है। इनके अद्भुत व्यक्तित्व से सभी विद्यार्थी बहुत प्रभावित भी हुए।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश त्रेहन ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश की जिसमें उन्होंने महाविद्यालय मे 2019-24 तक की सभी गतिविधियों का वर्णन किया।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

उन्होंने शिक्षक व गेर- शिक्षक वर्ग, अभिभावक शिक्षक संघ, पूर्व छात्र संगठन व विद्यार्थियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय का उत्कृष्ठ पुरस्कार उमा देवी को दिया गया। विभिन्न श्रेणियों मे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रो. नलिन रमोल, प्रो. रिंकू अग्रवाल, प्रो. विक्रम सिंह,प्रोo दिनेश शर्मा, प्रो. विपिन सिंह, प्रो. सुमित्रा नेगी, प्रो. रवीना, प्रो. अनिकेत पुंडीर, अधीक्षक दिनेश पुंडीर, राहुल शर्मा व विकेश शर्मा उपस्थित रहे।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

HP News: इस जिला की नई DPRO बनी मीना बेदी! संभाला कार्यभार

Himachal Latest News: महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये! एक क्लिक में देखें पूरी रिपोर्ट