in ,

Paonta Sahib: कौन है संदीप लोंगवाल! क्यों आए चर्चा में! देखें क्या है आरोपों की सच्चाई

Paonta Sahib: कौन है संदीप लोंगवाल! क्यों आए चर्चा में! देखें क्या है आरोपों की सच्चाई

Paonta Sahib: कौन है संदीप लोंगवाल! क्यों आए चर्चा में! देखें क्या है आरोपों की सच्चाई

JPERC
JPERC

Paonta Sahib: हाल ही में एक समाचार प्रकाशित होने के बाद चर्चा में आए संदीप लोंगवाल ने एक मामले को उजागर किया है।

Paonta Sahib: कौन है संदीप लोंगवाल! क्यों आए चर्चा में! देखें क्या है आरोपों की सच्चाई

BKD School
BKD School

बता दें कि संदीप लोंगवाल एक स्थानीय व्यवसाई और समाजसेवी हैं। जो समय-समय पर सामाजिक मुद्दों को उठाने के साथ सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने मामले को उजागर किया है।

जान लें पांवटा साहिब के एक पति-पत्नी पर अपने ही परिचित के आधार कार्ड का ग़लत इस्तेमाल करने और फर्जी साइन कर लोन में गारंटर बनाने का मामला चर्चा में आया है। फर्जी साइन और लोन में बिना बताए गारंटर बनाए जाने पर पुलिस थाना माजरा को शिकायत की गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए संदीप कुमार ने बताया कि आदित्य और सपना नामक दम्पति ने कार लोन लिया था। कार लोन 2022 में लिया गया।

जब साहिद खान को बैंक से गारंटी होने के नाते फोन आया कि कार की किश्तें नहीं आ रही हैं, तब साहिद को पता चला कि उन्हें कार खरीद के दौरान गारंटर बनाया गया है।

जब इस बारे में उन्होंने उक्त दंपति से पूछा कि उन्होंने तो कहीं भी गारंटी के दौरान साइन नहीं किए हैं, तो इस दंपति ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उनके फर्जी साइन कर गारंटर उन्होंने बनाया है।

संदीप ने आरोप लगाया कि सपना देवी पुत्री करनैल सिंह गांव नेलनी तहसील सलूनी चंबा दरेकरी व इसका पति आदित्य कौशल पांवटा साहिब एयू स्मॉल बैंक से लोन लेकर भाग गए हैं और पांवटा, माजरा, भगवानपुर आदि क्षेत्रों के लोगों को बिना बताए फर्जी तौर पर गारंटर बना दिया है।

इस प्रकार इन्होंने कई बैंकों से लोन ले रखा है और जिन लोगों को गारंटर बना रखा है उनको पता नहीं है फर्जीवाड़ा करके दोनों चंबा भाग गए हैं पहले पांवटा में रहते थे और अब एक फर्जी फेसबुक पेज चला रहे।

परंतु जब शिकायतकर्ता ने दोबारा पति-पत्नी को फोन किया तो उन्होंने उक्त किस्तों को भरने से इनकार कर दिया और शिकायतकर्ता के खिलाफ ही झूठी खबरें प्रकाशित करने की धमकी दी।

जिसको लेकर अब माजरा थाना में शाहिद खान ने उनके आधार कार्ड और फर्जी साइन कर गारंटी बनाएं जाने पर शिकायत दर्ज करवायी है।

वही, दूसरी ओर संदीप कुमार ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई है कि उक्त दंपति द्वारा उनकी छवि खराब करने के लिए मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल किया गया है।

उनकी फोटो लगाकर उन्हें गरीबों का खून चूसने वाला जैसे शब्दों को लिख कर उनके जीवन में मानसिक तनाव पैदा किया है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

उनकी छवि को क्षेत्र में खराब करने की कोशिश की गई जो की कानूनी अपराध है और इस अपराध के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्याय दिया जाए।

समाजसेवी संदीप कुमार ने मीडिया को अपना पक्ष बताते हुए कि वह जरूरतमंदों की मदद करते हैं। इस विषय पर वह कोर्ट में भी मानहानि का केस करेंगे।

इस विषय पर माजरा पुलिस स्टेशन के SHO प्रताप परमार ने बताया कि दो शिकायतें प्राप्त हुई है, मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Himachal News Alert: पुलिस की नशा तस्करों पर कारवाई! अब चिट्टे सहित 2 युवक काबू

Himachal Govt News: डैमेज कंट्रोल के लिए सरकार ने बनाई कैबिनेट सब कमेटी! यह होंगे अध्यक्ष