in ,

Paonta sahib : हमीरपुर में जिला सिरमौर का नेतृत्व करेंगे कोटड़ी व्यास स्कूल के 11 खिलाड़ी

Paonta sahib : हमीरपुर में जिला सिरमौर का नेतृत्व करेंगे कोटड़ी व्यास स्कूल के 11 खिलाड़ी

Paonta sahib : हमीरपुर में जिला सिरमौर का नेतृत्व करेंगे कोटड़ी व्यास स्कूल के 11 खिलाड़ी

Paonta sahib : हमीरपुर में जिला सिरमौर का नेतृत्व करेंगे कोटड़ी व्यास स्कूल के 11 खिलाड़ी

योग ओलिंपियाड में दम दिखाएंगे अंडर-14 और अंडर-17 के होनहार

Paonta sahib : शहीद कमलकांत मेमोरियल विद्यालय कोटड़ी व्यास के 11 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय योग ओलिंपियाड प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये प्रतियोगिता 29 और 30 जून को नादौन, हमीरपुर में आयोजित होगी।

Indian Public school

जिला स्तरीय मुकाबले हाल ही में संपन्न हुए। अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 24-25 मई को मानगढ़ में हुई, जबकि अंडर-17 वर्ग का आयोजन 26 मई को राजगढ़ में हुआ।

Bhushan Jewellers 2025

इन प्रतियोगिताओं में कोटड़ी व्यास स्कूल के खिलाड़ियों ने सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफियों पर कब्जा जमाया।

अंडर-14 बॉयज़ वर्ग में हर्ष, शिवानंद, शिवम् और शौर्य को चयनित किया गया। वहीं, गर्ल्स वर्ग से खुशबू और कंचन को चुना गया। अंडर-17 वर्ग में सौरभ, निखिल, अंशिका, कृतिका और प्रीतिका राज्य स्तर पर सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल में फूलमालाओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर और शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को भी विशेष बधाई दी गई। स्टाफ सदस्यों व अभिभावकों ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की।

एसएमसी अध्यक्ष, पंचायत प्रधान व अन्य सदस्यों ने इस गौरवपूर्ण पल पर बधाई दी और क्षेत्र के लिए इसे गर्व की बात बताया।

प्रिंसिपल के अनुसार, एक ही स्कूल से चार टीमों में 11 खिलाड़ियों का चयन होना बेहद गर्व की बात है। यह उपलब्धि बच्चों, उनके माता-पिता और कोच के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

 

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पांवटा साहिब: घर से मिली 16 लीटर अवैध शराब, युवक गिरफ्तार

पांवटा साहिब: घर से मिली 16 लीटर अवैध शराब, युवक गिरफ्तार