Asha Hospital
in , ,

Sucide : “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम्हारे बिना नहीं रह सकता” ….

Sucide : “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम्हारे बिना नहीं रह सकता” ….

Sucide : “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम्हारे बिना नहीं रह सकता” ….

Shri Ram

Sucide Note में लिखा “बेटी का ध्यान रखना”

कहासुनी बाद पत्नी गई मायके, कुछ माह पूर्व ही हुई थी लव मैरिज

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब के जामनीवाला में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

JPERC 2025

जानकारी के अनुसार राहुल (25) पुत्र सुशील कुमार निवासी जामनीवाला का शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। पत्नी के रूठ कर घर से मायके जाने पर वह तनाव में था।

शनिवार देर रात को युवक अपने कमरे में गया और सो गया जब सुबह युवक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो उसके माता-पिता युवक को देखने कमरे में गए व देखा कि युवक पंखे पर फंदा लगाकर लटका हुआ था।

जिसके बाद युवक के माता-पिता उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बताया जा रहा है युवक ने कुछ समय पूर्व लव मैरिज की थी।

दो दिन पहले किसी बात को लेकर पत्नी के साथ कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद से ही वह तनाव में था।

पुलिस को युवक के कमरे से अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है।

जिसमें लिखा है कि “मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं। युवक ने अपनी पत्नी के लिए लिखा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता था, साथ ही लिखा कि बेटी का ध्यान रखना”।

उधर विवाहिता के परिजनों का कहना है कि युवक कई बार नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करता था। इसी बात से दुखी होकर वह अपने मायके लौट आई थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : सनसनी : लापता युवक की चार दिन बाद नहर से मिली लाश

महिला का गला-सड़ा धड़ मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

अब सिरमौर के इस स्कूल से छात्र लापता, मामला दर्ज

Written by newsghat

सड़क हादसा : पिकअप ढांग में लुढ़की, चालक की मौत

सड़क हादसा : पिकअप ढांग में लुढ़की, चालक की मौत

सनसनी : शौचालय में संदिग्ध हालत में मिला प्रवासी का शव….

सनसनी : शौचालय में संदिग्ध हालत में मिला प्रवासी का शव….