in

Vastu tips for career: जॉब में चाहते हैं प्रमोशन और इंक्रीमेंट तो अपनाएं वास्तु के ये रामबाण टिप्स, घर आएगी समृद्धि

Vastu tips for career: जॉब में चाहते हैं प्रमोशन और इंक्रीमेंट तो अपनाएं वास्तु के ये रामबाण टिप्स, घर आएगी समृद्धि
Vastu tips for career: जॉब में चाहते हैं प्रमोशन और इंक्रीमेंट तो अपनाएं वास्तु के ये रामबाण टिप्स, घर आएगी समृद्धि

Vastu tips for career: जॉब में चाहते हैं प्रमोशन और इंक्रीमेंट तो अपनाएं वास्तु के ये रामबाण टिप्स, घर आएगी समृद्धि

Vastu tips for career: वास्तु में आस्था रखने वाले लोग अच्छे से जानते हैं कि वास्तु के टोटके ना केवल मानसिक तनाव बल्कि घर बाहर नकारात्मकता को कम करते हैं। जानकर ऐसे कई तरीके बताते हैं जो आपको जॉब में प्रमोशन और इंक्रीमेंट प्राप्त करने में मददगार साबित होते हैं।

Vastu tips for career: अगर आप इस साल अच्छी इंक्रीमेंट और प्रमोशन के साथ अप्रेजल चाहते हैं तो आपके लिए सही समय शुरू हो गया है। आज हम आपको वास्तु से जुड़े ये खास उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने करियर की गाड़ी सरपट दौड़ा सकते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

Vastu tips for career: इस समय सभी कंपनियों में मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कर्मचारियों की ओर से स्वमूल्यांकन प्रपत्र भरने के बाद अब वे कार्यपालक प्रबंधकों के पास स्वीकृति के लिए पहुंचे हैं।

अप्रैल के अंत में सभी कर्मचारियों को मिले मूल्यांकन पत्र में पता चलेगा कि साल में उन्हें कितनी इंक्रीमेंट मिली और प्रमोशन व्हीकल आगे बढ़ा या नहीं।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी अप्रेजल अच्छी रहे और अच्छी इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन भी मिले तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र से जुड़े अचूक उपाय बताते हैं। इन उपायों को अपनाने से आपका करियर वाहन सरपट दौड़ने लगेगा।

Vastu tips for career: करियर के लिए वास्तु टिप्स

कैरियर वाहन को आगे बढ़ाने के लिए घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी रखें। कहा जाता है कि आकाश में उड़ने वाले पक्षियों में देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए वे उनके लिए अन्न-जल की व्यवस्था कर प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को अपना पूरा आशीर्वाद देते हैं।

Vastu tips for career: बड़ों का आशीर्वाद लेना न भूलें

ऑफिस के लिए घर से निकलते समय (Vastu Tips for Career) माता-पिता का आशीर्वाद लेना न भूलें। कहा जाता है कि दुनिया की सारी सुख-समृद्धि माता-पिता के चरणों में निवास करती है। इसके साथ ही घर के मंदिर में पूरी श्रद्धा से सिर झुकाकर सच्चे मन से भगवान की पूजा करें। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।

Vastu tips for career: टेबल के नीचे डस्टबिन न रखें

वास्तु शास्त्र (Vastu Tips for Career) के अनुसार आपको अपनी टेबल के नीचे कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना बुरी शक्तियों को निमंत्रण देना है। इसलिए इसे अपने कूड़ेदान के नीचे से हटा दें। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो कम से कम इसे रोजाना साफ करवा लें, ताकि इसमें गंदगी और कचरा न हो।

Vastu tips for career: डेस्क पर हरा पौधा रखें

अपने ऑफिस टेबल पर एक छोटा सा गमला (वास्तु टिप्स फॉर करियर) रखें, जिसमें एक सदाबहार पौधा लगा हो। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ध्यान रहे कि गमला सूखना नहीं चाहिए और उसमें लगा पौधा कांटेदार नहीं होना चाहिए।

Vastu tips for career: कार्यालय बैठने की दिशा

आप अपने ऑफिस में जिस दिशा में बैठते हैं उस दिशा से भी आपके भाग्य का संबंध होता है। वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार जीवन में सफलता पाने के लिए उत्तर, पश्चिम या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठना शुभ माना जाता है। हालांकि भूलकर भी दक्षिण की ओर मुंह करके नहीं बैठना चाहिए। इसे मृत्यु के देवता यमराज की दिशा माना जाता है।

Written by newsghat

विहिप हिमाचल प्रान्त की दो दिवसीय बैठक संपन्न, भावी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की

विहिप हिमाचल प्रान्त की दो दिवसीय बैठक संपन्न, भावी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की

Himachal Latest News: यूनिवर्सिटी में गंदा पानी पीने की वजह से छात्रा की मौत, प्रदर्शन

Himachal Latest News: यूनिवर्सिटी में गंदा पानी पीने की वजह से छात्रा की मौत, प्रदर्शन