in

अलर्ट : यहां 3 दिन बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, पहले व्यवस्थाएं कर ले लोग

अलर्ट : यहां 3 दिन बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, पहले व्यवस्थाएं कर ले लोग

अलर्ट : यहां 3 दिन बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, पहले व्यवस्थाएं कर ले लोग

 

बिजली लाइनों की मरम्मत के कारण आसपास के कई इलाकों मे 3 दिन बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर व कसौली के 33/11 केवी उप विद्युत केंद्र गड़खल (कसौली) और गांधीग्राम के रखरखाव व मरम्मत का काम होना है।

बिजली बोर्ड के XEN विकास गुप्ता ने कहा कि 8 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सुबाथु रोड़, सफरू मोड़, मोहन बावड़ी, शाई, कादों, डगरोह पुल, बाबा रिसोर्ट, काणों, रड़ी, एमपीसी, आरबी कनैट व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Bhushan Jewellers Dec 24

11 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सिहारड़ी, बंगाला कालोनी, आंजी मातला, बठोल, रड़ो धार, घरठी, धार की बेड़ में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 13 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक तरोल, गडियार, शेरला, बरग्याणा, कैंथी एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की है। साथ ही पहले से व्यवस्थाएं करने को भी कहा गया है।

Written by Newsghat Desk

पुलिस ने नशा तस्कर महिला के घर से 2.59 लाख नकदी जब्त, पुलिस की दबिश से हडक़ंप

पुलिस ने नशा तस्कर महिला के घर से 2.59 लाख नकदी जब्त, पुलिस की दबिश से हडक़ंप

नदी में गिरी पंजाब के यात्रियों की कार, नौ की मौत

नदी में गिरी पंजाब के यात्रियों की कार, नौ की मौत