in

पुलिस ने नशा तस्कर महिला के घर से 2.59 लाख नकदी जब्त, पुलिस की दबिश से हडक़ंप

पुलिस ने नशा तस्कर महिला के घर से 2.59 लाख नकदी जब्त, पुलिस की दबिश से हडक़ंप

पुलिस ने नशा तस्कर महिला के घर से 2.59 लाख नकदी जब्त, पुलिस की दबिश से हडक़ंप

पुलिस ने छापामारी कर एक महिला के घर से 2.59 लाख रुपए नकदी बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला काफी समय से नशे की तस्करी में संलिप्त है।

हालांकि, महिला फिलहाल कैश को अपने पड़ोसी का होना बता रही है। वहीं, पुलिस ने कैश व अन्य सामान को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला शिमला के डाउनडेल में से जुड़ा है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए महिला के घर पर छापामारी की, जहां से पुलिस ने 2,59,600 रुपए बरामद किए। पुलिस इस संबंध में महिला की बैंक खाते की डिटेल भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 में महिला से चिट्टा भी पकड़ा गया था।

इस केस में महिला को गिरफ्तार भी किया गया था, हालांकि उसे बाद में जमानत मिल गई थी। ऐसे में पुलिस को शक है कि जो कैश इस महिला के घर से बरामद हुआ है, उसका कनेक्शन नशा माफिया से जुड़ सकता है।

पुलिस इस कैश को इनकम टैक्स विभाग को सौंपेगी। उधर, एसपी मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने आरोपी महिला के घर से बरामद कैश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

नाबालिग अचानक हुई लापता, पिता की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस, एफआईआर दर्ज

नाबालिग अचानक हुई लापता, पिता की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस, एफआईआर दर्ज

अलर्ट : यहां 3 दिन बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, पहले व्यवस्थाएं कर ले लोग

अलर्ट : यहां 3 दिन बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, पहले व्यवस्थाएं कर ले लोग