Fair deal
Dr Naveen
in

रोटरी क्लब ने रावमा विद्यालय मानपुर देवड़ा को एक लाख की खेल सामग्री भेंट की …

रोटरी क्लब ने रावमा विद्यालय मानपुर देवड़ा को एक लाख की खेल सामग्री भेंट की …
Shubham Electronics
Paontika Opticals

रोटरी क्लब ने रावमा विद्यालय मानपुर देवड़ा को एक लाख की खेल सामग्री भेंट की …

रावमा विद्यालय मानपुर देवड़ा को रोटरी क्लब पावँटा साहिब ने खेल सामग्री भेंट की। स्कूल के डीपीई मनीष टण्डन ने बताया कि रोटरी क्लब पावँटा साहिब के सौजन्य से गत दिवस विद्यालय को हॉकी खेल से सम्बंधित लगभग एक लाख रुपये की खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई।

Shri Ram

उन्होंने बताया कि किट में हॉकी स्टिकस, प्लेइंग किट, गोलकीपर किट, शिन पैड, हॉकी शूज़ आदि खेल सामग्री विद्यालय के खिलाड़ी छात्र छात्राओं को भेंट किए गए। इस अवसर पर रोटेरियन वीपी कालटा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर – 3080 व उनकी धर्मपत्नी वीना कालटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

पांवटा साहिब रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश रहल व प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेन्द्र पाल सिंह सहोता इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पीडीजी अरुण शर्मा, चेयरमैन स्कॉलर होम स्कूल नरेन्द्र पाल सिंह नारंग, अनिल सैनी, मोहित खुराना, हिमांशु भाटिया, कविता गर्ग, मीनाक्षी रहल, राकेश गर्ग सहित रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे ।

विद्यालय के प्रधानचार्य ज्ञान चन्द चौधरी जी, बीड सी मेम्बर अबिता देवी, एसएमसी अध्यक्ष कृष्ण कुमार , विपिन शर्मा व संतोष देवी ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस प्रोजेक्ट को स्टोन क्रशर एसोसिएशन, नरेंद्र पाल सिंह सहोता, गुरप्रीत सिंह गैरी, मनमीत सिंह मल्होत्रा व विनय चंडालिया द्वारा संयुक्त रूप से स्पांसर किया गया।

JPERC 2025
Diwali 02

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीपी कालटा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेंद्र पाल सहोता व अध्यक्ष राकेश रहल ने सभी खिलाड़ी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में यदि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी नियमित रूप से भाग लेते हैं तो वे अपने भविष्य को और भी उज्जवल बना सकते हैं ।

Diwali 03
Diwali 03

खेल प्रतियोगिताएं एक खिलाड़ी के अंदर अनुशासन की भावना पैदा करती है और अनुशासित व्यक्ति ही देश और समाज के कल्याण में अपना योगदान दे सकता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द चौधरी ने रोटरी क्लब का धन्यवाद करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि जिस आशय को लेकर यह खेल सामग्री भेंट की गई है उससे विद्यालय के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और खिलाड़ी छात्र व छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन अभ्यास करेंगें व अपने विद्यालय, गांव व प्रदेश का नाम पूरे देश में चमकाएंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द चौधरी, संजय शर्मा, डीपीई मनीष टण्डन, रामपाल, बुधराम शर्मा आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब बस अड्डे की हालत खस्ता, बस खड़ी करने का नहीं है कोई उचित प्रबंध ध्यान दे प्रशासन : निजी बस यूनियन

पांवटा साहिब बस अड्डे की हालत खस्ता, बस खड़ी करने का नहीं है कोई उचित प्रबंध ध्यान दे प्रशासन : निजी बस यूनियन

मैनेजमेंट ऑफ़ हार्ट अटैक विषय पर कॉन्टिनुइंग मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम

मैनेजमेंट ऑफ़ हार्ट अटैक विषय पर कॉन्टिनुइंग मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम