Fair deal
Dr Naveen
in

सावधान : मीशो के नाम से हो रही ठगी, फर्जी कूपन और लॉटरी के नाम से किया जा रहा गुमराह….

सावधान : मीशो के नाम से हो रही ठगी, फर्जी कूपन और लॉटरी के नाम से किया जा रहा गुमराह….
Shubham Electronics
Paontika Opticals
सावधान : मीशो के नाम से हो रही ठगी, फर्जी कूपन और लॉटरी के नाम से किया जा रहा गुमराह….
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने लोगों को चेताया…
पांवटा साहिब क्षेत्र में “मीशो ऑनलाइन शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड” नामक फर्जी कंपनी के कूपन और पत्र लोगों को प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें लोगों को कंपनी की लकी ड्रॉ प्रतियोगिता के लिए भाग लेने की बात की जा रही है। जनता से अनुरोध है की किसी बड़ी ठगी का शिकार होने से खुद को बचा लें।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि इन पत्रों में कुछ फोन नंबर शेयर किए गए हैं, जिस पर कॉल करने की सूरत में वह लोगों से उनका पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक आईएफएससी, खाता नंबर इत्यादि अन्य जानकारी मांग कर इनके खातों से पैसे निकाल रहे हैं।

Shri Ram

उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के लोगों/फर्जी काॅलों, फर्जी कंपनियों, फर्जी व्यक्तियों से बचें और यदि आप को भी इस प्रकार के पत्र प्राप्त हुए हैं, तो इस पर कोई भी जानकारी इन कंपनी वालों से साझा ना करें।

उन्होंने बताया कि यह सब फर्जी/फ्रॉड हैं जो कि इस प्रतियोगिता व रेंडम लकी ड्रॉ के लिए लोगों से ₹4500 की मांग कर रहे हैं।

डीएसपी पांवटा साहिब ने अपनी अपील दोहराई है कि किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी इन से साझा ना करें और इस प्रकार के पत्रों को सीधे कूड़ेदान में जगह दें। खुद को और अपने परिवार वालों को भी इस प्रकार की ठगी का शिकार होने से बचा लें।

Written by Newsghat Desk

होटल पर रेड कर धरा RTO कार्यालय का MVI, रिश्वत के 5.68 लाख रुपये बरामद

होटल पर रेड कर धरा RTO कार्यालय का MVI, रिश्वत के 5.68 लाख रुपये बरामद

HPBOSE 10th Topper प्रियंका बनना चाहती हैं डाक्टर, पिता हैं ग्रामीण डाक सेवक

HPBOSE 10th Topper प्रियंका बनना चाहती हैं डाक्टर, पिता हैं ग्रामीण डाक सेवक