Fair deal
Dr Naveen
in

सिरमौर में गेहूं की खरीद आज से शुरू, तीन स्थान हुए है निर्धारित….

सिरमौर में गेहूं की खरीद आज से शुरू, तीन स्थान हुए है निर्धारित….
Shubham Electronics
Diwali 01
सिरमौर में गेहूं की खरीद आज से शुरू, तीन स्थान हुए है निर्धारित….
ऊर्जा मंत्री करेंगे विधिवत शुभारंभ…
सिरमौर जिले में आज से गेंहू की फसल की खरीद शुरू की जाएगी। मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब में हरिपुर टोहाना, धोलाकुंआ और कालाअंब एफसीआई गौदाम पर फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश मे गेंहू की सबसे अधिक पैदावार करने वाले पांवटा दून के किसानों के लिए पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना मे 15 अप्रैल से एफसीआई खरीद केन्द्र शुरू हो जाएगा।

Shri Ram

जिसका शुभारंभ तीन बजे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी तथा धौलाकुआं केंद्र का शुभारंभ नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल करेंगे साथ ही कालाआंब में गेहूं खरीद शुरू हो जाएगी।

इस बार केंद्र सरकार की खाद्य एजेंसी एफसीआई यानि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने गेंहू के समर्थन मूल्य में 40 रूपये की बढौतरी की है। पिछले वर्ष जिस एक क्विंटल गेहूं के दाम किसानों को 1975 रूपये मिल रहे थे, इस बार उन्हे 2015 रूपये प्रति क्विंटल मिलेंगे।

पांवटा साहिब मे गेंहू की उपयुक्त पैदावार होती है। इस बार भी दून क्षेत्र मे गेंहू की अच्छी पैदावार है। पिछली बार सिरमौर के किसानो ने 7 करोड़ रूपये से अधिक का गेंहू एफसीआई केन्द्र मे बेचा था। केन्द्र बंद होने तक पिछली बार यहां पर किसानो ने अपना 37000 क्विंटल के करीब रिकार्ड गेंहू एफसीआई को बेचा था क्योंकि कोरोना काल मे बाहरी राज्यो मे जाने पर पाबंदी थी इसलिए पांवटा के केंद्र मे रिकार्ड गेंहू पंहुची थी।

उम्मीद उम्मीद है कि इस बार गेहूं का रिकॉर्ड गत वर्षों से दुगना होगा क्योंकि पांवटा साहिब में गेहूं की फसल भारी मात्रा में पैदा होती है यहां की गेहूं ज्यादातर हरियाणा की मंडियों में जाती है क्योंकि यहां वहां पर आरती अच्छे दामों में गेहूं खरीदते हैं लेकिन इस बार भी भारी राज्य गेहूं नहीं लेंगे जिससे आगरा पिछली बार के आंकड़े को छू सकता है। इसलिए इस बार भी एपीएमसी को व्यवस्था के विशेष प्रबंध करने होंगे।

JPERC 2025
Diwali 02

 

Diwali 03
Diwali 03

एपीएमसी सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अनपेक्षित रहे उनकी गेहूं की खरीद इस बार पोंटा साहिब में ही उचित दामों में की जाएगी सिरमौर के हरिपुर टोहाना, धोलाकुंआ और कालाअंब मे एफसीआई गेंहू खरीद केंद्र स्थापित किये गये है।

आज से हरिपुर टोहाना में गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है।मंडी समीति पिछली बार की तरह एफसीआई और किसानों की मदद के लिए अपना योगदान निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार भी पांवटा साहिब के हर एक किसान की फसल एफसीआई के पास ही बिकवाई जाएगी। किसानों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नही है। खरीद केंद्र मे फसल लाने से पूर्व एक बार मंडी मे संपर्क जरूर करें। हर केंद्र पर एफसीआई के साथ मंडी समीति के दो दो कर्मचारी किसानों की मदद को बिठाये जा रहे हैं।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब : संदिग्ध अवस्था में बाथरूम में मिला शव….

पांवटा साहिब : संदिग्ध अवस्था में बाथरूम में मिला शव….

पावंटा साहिब में सरेबाजार शातिर ATM मशीन से उड़ा ले गए लाखों..

पावंटा साहिब में सरेबाजार शातिर ATM मशीन से उड़ा ले गए लाखों..