हाटी ऐतिहासिक बिशु मेला पूरे हर्षोल्लास से 26 27 28 अप्रैल को होगा आरम्भ…
पंचायत वाली कोटी द्वारा किया जाएगा आयोजित…
कोरोना महामारी के चलते पिछले कई वर्षों से ऐतिहासिक विशु मेला आयोजित नहीं किया जा रहा था लेकिन इस वर्ष यह मिला पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
आपको ज्ञात होगा कि पहाड़ी संस्कृति कि यह उत्सव विश्व हरियाली दिवाली पंचमी आदि परंपरागत त्योहारों का आयोजन नहीं हो पा रहा था। लेकिन इस वर्ष विशु मेला हाटी ऐतिहासिक मेले के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ बाली कोटि में आयोजित किया जा रहा है।
ऐतिहासिक पशु मेला जो कि हाथी ऐतिहासिक विश्व मेला के रूप से मनाया जाना है जिसमें परंपरागत बाली कोटि पंचायत की शिरगुल जातर यंत्रों सहित गाजे-बाजे के साथ भारी समूह में आएगी मुख्य आकर्षण खेड़ा नृत्य बड़े धूमधाम से होगा हाटी संस्कृति राष्ट्रीय पुरुष व महिलाओं के संयुक्त रूप से जुब्बड़ का नजारा ऐतिहासिक होगा अतः आप सभी ऐतिहासिक हटी बिशु मेले को बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
प्रधान श्री राजेश चौहान मोबाइल नंबर 78761 4356
आयोजक शिरगुल युवा क्लब बाली