in , ,

अब रिहायशी मकान सहित खेतों में आग लगने से लाखों का नुकसान….

अब रिहायशी मकान सहित खेतों में आग लगने से लाखों का नुकसान….

प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को जारी की राहत राशि……

BKD School
BKD School

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी, नायब तहसीलदार….

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब में दो अलग-अलग जगहों पर आगजनी के मामले में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से नायाब तहसीलदार और डीएसपी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को फोरी राहत जारी की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पांवटा साहिब के हरिपुरखोल पंचायत के चरणावाला गांव 4 परिवारों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई।

इसके साथ ही एक व्यक्ति लेखराज के रिहायशी मकान भी जलकर राख हो गया है।

बताया जा रहा है कि दिन में अचानक घर के पास गेहूं के खेत में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग इतनी जल्दी फैल गई कि पास में लेखराज के रिहायशी मकान मैं भी आग लग गई।

जब तक आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हुए तब तक आग काफी फैल गई तथा आग लगने से लेखराज का रिहायशी मकान सहित गेहूं के खेत व आम के बगीचे भी इसके चपेट मे आ गये।

इसके साथ नारदा देवी, सुमित्रा देवी, सुमित्रा देवी व तपेंद्र सिंह के गेहूं के खेत व आम के बगीचे में भी आग की चपेट में आने से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।

ये भी पढें : हादसा : जंगल में भड़की आग, खाक हुआ आशियाना…..

दर्दनाक हादसा : पीडब्ल्यूडी मेट की सड़क हादसे मे मौत

पांवटा साहिब-नाहन एनएच पर यूं टला बड़ा हादसा….

Crime : 6.30 ग्राम हेरोइन के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

इसके साथ ही शिवपुर पंचायत के खानेवाला गांव में रामकौर के गेंहू के खेत में भी आग लगी है। जिससे 2 बीघा खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही डीएसपी बीर बहादुर व नायब तहसीलदार इन्दर कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का जायजा लिया व पीड़ित परिवारों को फौरी राहत राशि दी गई।

उधर पांवटा साहिब के नायब तहसीलदार इन्दर कुमार ने बताया कि दो अलग अलग जगह पर आग लगने से नुकसान हुआ है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को राहत राशी जारी कर दी है। नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें : सावधान : 31 मार्च से इस दिन तक न जाएं यमुना नदी के नजदीक…..

बधाई : अनुबंध पर 3 साल पूरे कर चुके कर्मचारियों को रैगुलर करने के निर्देश

गिरीपार के इस क्षेत्र से दो महिला संक्रमित सहित आज यहां आए 15 नए मामल

Written by newsghat

Crime : 6.30 ग्राम हेरोइन के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

पावर कट : 2 अप्रैल को यहां रहेगी बिजली आपूर्ति बंद…