Asha Hospital
in

क्या बिना सिम कार्ड के चलेगा ये स्मार्टफोन Apple iPhone 14

क्या बिना सिम कार्ड के चलेगा ये स्मार्टफोन Apple iPhone 14

क्या बिना सिम कार्ड के चलेगा ये स्मार्टफोन
Apple iPhone 14

Apple iPhone 14 के लेकर खुला बड़ा राज, ओर क्या है खास…

वर्तमान समय मे Apple के यूजर या फिर इसके चाहने वाले हमेशा यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि अगले iPhone में नया क्या होगा, तथा 2022 में iPhone 14 सीरीज सितंबर के आसपास लॉन्च होने वाली है।

iPhone 14 को लेकर अफवाहें व इसके फ़ीचर्स के बारे में लीक शुरू हो चुका है, Blogdoiphone वेबसाइट का एक रिपोर्ट था जिसमें कहा गया था कि iPhone 14 Pro मॉडल सिम कार्ड स्लॉट के साथ नहीं आएगा।

Shri Ram

अब, गैजेट्स 360 वेबसाइट के एक रिपोर्ट (मैकरुमर्स के माध्यम से) के अनुसार, Apple iPhone 14 सीरीज़ बिना फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट के काम करेगा, यानी की यह फोन ई-सिम पर काम करेगा, इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत यही है।

iPhone 13 सीरीज भी बिना फिजिकल सिम स्लॉट के आ सकता है….

Doon valley school

कुछ रिपोर्ट के अनुसार, कुछ U.S. carriers iPhone 13 सीरीज के फोन को केवल ई-सिम सपोर्ट के साथ 2022 की दूसरी तिमाही से पेश करने की तैयारी में हैं, तथा अनेक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी का भविष्य 2022 के अंत तक ही ई-सिम में शिफ्ट हो सकता है।

ध्यान देने की बात यह है कि iPhone 13 पहले से ही कई ई-सिम प्रोफाइल का सपोर्ट करता है व ऐसा करने वाला यह पहला iPhone सीरीज का फोन है, तथा अभी के लिए, सभी iPhone मॉडल ई-सिम का सपोर्ट करते हैं व फिजिकल सिम कार्ड के लिए नैनो-सिम स्लॉट के साथ आते हैं।

JPERC 2025

जल्द ही सिम कार्ड स्लॉट को हटा दिया जाए तो Apple अपने iPhones पर बेहतर जल प्रतिरोध प्रदान करने में सक्षम हो सकता है, तथा यह कंपनी को अपने स्मार्टफोन के डिजाइन में कुछ और चीजों को जोड़ने के लिए और अधिक जगह मिल जाएगा, यदि आप भारत में हैं, तव आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल व वोडाफोन आइडिया (वीआई) सहित सभी निजी दूरसंचार ऑपरेटर ग्राहकों को ई-सिम कार्ड प्रदान करने लगा है, अगर रिपोर्ट वास्तव में सच है, तब ऐप्पल केवल ई-सिम रूट पर जाने वाली पहली प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों में से एक बन सकता है तथा , और यह अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकता है।

Written by Newsghat Desk

वीरवार को पांवटा साहिब के इन इलाकों मे रहेगा पावर कट

वीरवार को पांवटा साहिब के इन इलाकों मे रहेगा पावर कट

पांवटा साहिब में पहाड़ी भाषा और संस्कृति विषय पर कार्यक्रम का आयोजन…

पांवटा साहिब में पहाड़ी भाषा और संस्कृति विषय पर कार्यक्रम का आयोजन…