in

जयराम कैबिनेट की बैठक में कोरोना कर्फ्यू पर हो सकती है चर्चा…..

बैठक, व्यापारियों की मांग भी रहेगी अहम मुद्दा….

सुबह साढ़े 10 बजे होगी कैबिनेट की बैठक…

न्यूज़ घाट/शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को होगी। इस बैठक में कोरोन कर्फ्यू को बढ़ाने या छूट दिए जाने पर फैसला हो सकता है।

बेशक प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू के चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन अभी भी कोरोना के चलते हो रही मौतें चिंता का बड़ा कारण बनी हुई हैं। इस बारे ने कैबिनेट की बैठक में चर्चा संभावित है।

BKD School
BKD School

इन्ही मुद्दों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने 24 मई को सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

आधिकारिक सूत्रों की माने तो बैठक में कोरोना से बढ़ती मौतों के चलते कोरोना कर्फ्यू 26 मई से आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है।

हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, कैसा रहेगा मौसम….

वारदात : पांवटा साहिब में चले लात घूसे डंडे, एफआईआर

इस दौरान व्यापारियों द्वारा सभी दुकानों को खोलने और समय बढ़ाने की उठाई जा रही मांग पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। प्रदेश सरकार व्यापारियों के लगातार बढ़ रहे दबाव और थोड़ी सुधर रही स्थिति को देखते हुए कुछ छूट भी दे सकती है।

इससे पहले सीएम जयराम ने कुछ दिन कहा था कि कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा।

पास पड़ोस : तीसरी लहर के खतरे के बीच बीस दिनों में 2044 बच्चे संक्रमित….

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ कारवाई….

बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कोविड-19 प्रबंधन पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि पीक पर पहुंचने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ दिन के भीतर कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या का ग्राफ बढ़ा है, जिससे आने वाले दिनों में हालात तेजी से सामान्य होने की संभावना है।

कोविड केयर सेंटर से लौटी नर्स ने लगाया फंदा, मौत

पांवटा साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौत…

Written by newsghat

वारदात : पांवटा साहिब में चले लात घूसे डंडे, एफआईआर

कोरोना अपडेट : सोमवार को फिर पांवटा साहिब में चार मौतें