Fair deal
Dr Naveen
in

विधायक रोहित ठाकुर के फार्म हाउस में इस गंदी नियत से घुसा शातिर….

Shubham Electronics
Paontika Opticals

विधायक रोहित ठाकुर के फार्म हाउस में इस गंदी नियत से घुसा शातिर….

पड़ोसियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, पांवटा साहिब में पेश आई वारदात

Shri Ram

उपमंडल पांवटा साहिब में स्थित जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर के फार्म हाउस में चोरी की वारदात को अंजाम देने की नियत से शातिर घुस गया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
राजेश कुमार पुत्र केशु राम निवासी गांव सुरजपुर पुरुवाला कांशीपुर, पांवटा साहिब ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 5 दिसंबर को उसकी पत्नि सपना दूध निकालने के लिए पशुशाला गई थी।

इस दौरान विधायक रोहित ठाकुर के दो मंजिल मकान जो कि आमतौर पर बंद रहता है, की उपर की मजिंल की लाईट जली हुई थी।

जिस पर सपना ने पवन कुमार के नम्बर पर फोन किया गया व उससे पूछा कि रोहित ठाकुर की कोठी में कोई आ रखा है, जिस पर पवन ने सपना को बताया कि कोठी में कोई नहीं है। सपना घर आई व राजेश को सारी बात बतलाई।

JPERC 2025
Diwali 02

सपना व जोगिन्द्रा व उनका बेटा पवन कोठी की तरफ आये तो पिछली साईड के कमरे के दरवाजे का ताला दरवाजे पर न है। ये सभी अन्दर गये व ऊपर से इन्हें आवाज सुनाई दी जिस पर ये ऊपरली मंजिल पर गये इन्होनें देखा कि ऊपर के कमरे के ताले दरवाजे पर ही ऊखड़े हुये थे ।

Diwali 03
Diwali 03

उसी समय इन्हें जोर से आवाज आई कि किसी व्यक्ति ने ऊपर से छलांग लगाई है जिस पर ये सभी निचे ऊतरे व बाहर आये तो एक व्यक्ति मकान की चार दीवारी की दीवार को पार करके भाग रहा है व इसने व पवन ने भाग कर पकड़ लिया।

इन्होनें उसे पूछताछ कि तो इसने बताया कि इसका नाम बंटी है जो अजीवाला का रहने वाला है। जोकि मकान में चोरी करने के ईरादे से मकान के ताले तोड़ कर घुसा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की बी।

 

Written by newsghat

पांवटा साहिब के पूर्व टीचर सहित तीन के खिलाफ लाखों की ठगी का मामला दर्ज

पांवटा साहिब के पूर्व टीचर सहित तीन के खिलाफ लाखों की ठगी का मामला दर्ज

विधायक रोहित ठाकुर के फार्म हाउस में इस गंदी नियत से घुसा शातिर….

विधायक रोहित ठाकुर के फार्म हाउस में इस गंदी नियत से घुसा शातिर….