in

सप्ताह में दूसरी बार मनीष तोमर समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन, गिरिपार के बाद गिरिआर में दिखाई ताकत

सप्ताह में दूसरी बार मनीष तोमर समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन, गिरिपार के बाद गिरिआर में दिखाई ताकत

मनीष तोमर ने अपने समर्थकों के साथ अलग से किया स्वागत, तिरंगा यात्रा के बाद नड्डा के स्वागत में उमड़ी भीड़

गिरिपार के लिए जारी रहेगा संघर्ष, बोले दिग्गज नेता मनीष तोमर

BKD School
BKD School

विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के बहाने बागी नेता मनीष तोमर ने तारुवाला में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। तोमर ने अपने समर्थकों को साथ लेकर एक सप्ताह में दूसरी बार शक्ति प्रदर्शन किया है।

मनीष तोमर के इस शक्ति प्रदर्शन में कई भाजपा नेता भी नजर आए। मनीष तोमर टीम में एक प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पार्टी से दिग्गज नेता मनीष तोमर ने दल बल के साथ गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।

जिसमें सबसे आगे मनीष तोमर रहे गिरिपार के हक की बात करके चुनावी मैदान में उतरने वाले मनीष तोमर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नडडा को तारूवाला में जोरदार स्वागत किया

वहीं मनीष तोमर और उनके समर्थकों को देखकर, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारी सुरक्षा को घेरा तोड़ते हुए मनीष तोमर गुट से मिले। मनीष तोमर को देखकर अपनी गाड़ी रूकवाई, इस स्वागत को स्वीकार किया, मनीष तोमर ने पूरे जोश के साथ अपने समर्थकों के साथ नारेबाज़ी की।

राजनीतिज्ञों की माने तो उम्मीद की जा रही थी कि नड्डा की रैली के दौरान भाजपा की ये गुटबाज़ी शायद खत्म की जा सकती थी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वहीं मनीष गुट पहले से ही इस बात का इंतज़ार कर रहा था कि उन्हें अपनी अहमियत दिखाने का मौका मिले।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

मनीष तोमर टीम के अनुसार ऐसा हुआ भी मनीष तोमर के साथ भाजपा के कई चेहरे देखे गए, जो इस बात को पुख्ता करते है की मनीष अभी भी बीजेपी परिवार का सदस्य है। ये अलग बात है पांवटा बीजेपी मंडल ने उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

बता दें कि गिरीपार में मनीष तोमर द्वारा तिरंगा यात्रा के दौरान जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया गया था। जबकि इस बार शहरी क्षेत्र के तारूवाला में शक्ति प्रदर्शन कर मनीष समर्थक साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि गिरिपार ही नहीं बल्कि गिरिआर क्षेत्र में भी उन्हें खासा समर्थन मिला रहा है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

महाखुमली में बलदेव तोमर ने दोहराया प्रण, कहा-नही हुआ हाटी का मुद्दा हल तो नहीं आऊंगा वोट मांगने

Paonta Sahib : भाजपा के राज में नहरें सूखी, किसानों को सिंचाई के लिए समय पर नही मिला पानी : हरप्रीत रतन

Paonta Sahib : भाजपा के राज में नहरें सूखी, किसानों को सिंचाई के लिए समय पर नही मिला पानी : हरप्रीत रतन