in

महाखुमली में बलदेव तोमर ने दोहराया प्रण, कहा-नही हुआ हाटी का मुद्दा हल तो नहीं आऊंगा वोट मांगने

महाखुमली में बलदेव तोमर ने दोहराया प्रण, कहा-नही हुआ हाटी का मुद्दा हल तो नहीं आऊंगा वोट मांगने

 

श्री रेणुका जी में आयोजित हाटी महाखुमली में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़

BKD School
BKD School

श्री रेणुका जी में आयोजित हाटी महाखुमली का आयोजन किया गया जिसमें पूरे गिरिपार क्षेत्र से हजारों हाटी समुदाय के लोगों ने शिरकत की। खुमली में सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि हाटी समुदाय को जल्द ही जनजातीय दर्जा मिलना चाहिए।

रविवार को श्री रेणुका जी में हाटी समुदाय के लोगों की एक हाटी महाखुमली का आयोजन किया गया। इस हाटी महाखुमली में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने विशेष रूप से शिरकत की।

हाटी महाखुमली में लोगों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार हाटी मुद्दे पर गंभीर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष यह मुद्दा बड़े जोरो से उठाया है। उन्होंने कहा की जल्द ही हाटी मुद्दे हल कर क्षेत्र के लोगों को अच्छी खबर दी जायेगी।

चुनाव से पहले हाटी मुद्दा का हल नहीं करवा सका तो क्षेत्र में वोट मांगने नहीं आऊंगा: बलदेव तोमर

श्री रेणुका जी में आयोजित हाटी महाखुमली में संबंधित करते हुए खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गिरिपार क्षेत्र के साढ़े तीन लाख लोगों का हाटी मुद्दा बड़े जोरों से उठाया है।

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में हुए कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के समक्ष भी उठाया तथा राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही हाटी मुद्दे का हल कर हाटी समुदाय के लोगों को अच्छी खबर मिलेगी।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई में हुई हाटी ठुमरी में सभी नेताओं ने शिरकत की थी तथा सभी ने बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन अब हाटी मुद्दे का हल देखकर वह नेता अब हाटी खुमलियों से दूरी बनाकर लोगों गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित नहीं करवा सके तो विधानसभा चुनाव में वोट मांगने क्षेत्र में भी नहीं आऊंगा।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

उन्होंने कहा की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस मामले में गंभीरता से देख रहे हैं तथा जल्द ही क्षेत्र के लोगों को अच्छी खबर मिलेगी।

इस मौके पर केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष अमीचंद कमल, महासचिव कुन्दन सिंह शास्त्री, रणसिंह चौहान, गुमान वर्मा, जिला परिषद की अध्यक्षा सीमा कन्याल, शिवचंद, ओपी चौहान, सुरजन सिंह, खजान सिंह नेगी आदि सहित हजारों हाटी समुदाय के लोग थे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

महाखुमली में बलदेव तोमर ने दोहराया प्रण, कहा-नही हुआ हाटी का मुद्दा हल तो नहीं आऊंगा वोट मांगने

सप्ताह में दूसरी बार मनीष तोमर समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन, गिरिपार के बाद गिरिआर में दिखाई ताकत