in , ,

हादसा : जंगल में भड़की आग, खाक हुआ आशियाना…..

हादसा : जंगल में भड़की आग, खाक हुआ आशियाना…..

आग लगने से PWD रेस्ट हाउस को बना खतरा…

BKD School
BKD School

तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल…..

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

गिरिपार क्षेत्र के सतौन के जंगल में अचानक आग लगने से कई हेक्टेयर में आग फैल गई है।

आग चपेट में आने से एक पुरानी कुटिया भी जलकर राख हो गई है। इसके साथ ही लोक निर्माण विश्राम गृह के चारों ओर आग फैल चुकी है।

जिससे रेस्टहाउस भी खतरा हो गया है आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर के समय सतौन में पुराने बस स्टैंड के पिछली तरफ जंगल में अचानक आग की लपटें उठ गई।

जंगल से धुआ देखकर आसपास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग जंगल में कई हेक्टर में फैल चुकी थी। जिससे जंगल में बनी एक पुरानी कुटिया जल कर राख हो गई।

जगंल में तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। आग इतनी तेजी से फैल चुकी है कि सतौन में स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह के चारों ओर फैल चुकी है जिससे रेस्टहाउस को भी खतरा हो गया है।

ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : पीडब्ल्यूडी मेट की सड़क हादसे मे मौत

पांवटा साहिब-नाहन एनएच पर यूं टला बड़ा हादसा….

बोर्ड की कक्षाओं को छोड़कर शेष के परीक्षा परिणामों को लेकर बड़ा फैसला

बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के समीप पेट्रोल पंप के पिछली तरफ कुछ लोग प्रतिदिन ताश के पत्ते खेलने बैठते हैं और उनमें से किसी ने बीड़ी जलाकर साथ में फेंक दी।

जिससे पत्तों में आग लग गई और जंगल में फैलने लग गई। आग लगते देख मौके पर जुआ खेल रहे लोग आग बुझाने के बजाय मौके से भाग गए।

स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग वहां पर प्रतिदिन सुबह से शाम तक जुआ खेलते रहते हैं लेकिन कोई भी इन पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें :सावधान : 31 मार्च से इस दिन तक न जाएं यमुना नदी के नजदीक…..

बधाई : अनुबंध पर 3 साल पूरे कर चुके कर्मचारियों को रैगुलर करने के निर्देश

गिरीपार के इस क्षेत्र से दो महिला संक्रमित सहित आज यहां आए 15 नए मामल

फिलहाल वन विभाग की टीम आग बुझाने में लगे हुये है। लेकिन हवा के कारण आग की तेज लपटें उठ रही है। जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

उधन वन विभाग सतौन के वन रक्षक सुनील कुमार ने बताया की जंगल में अचानक आग लग गई है। जिसको बुझाने में वन विभाग की टीम लगी हुई है। लेकिन तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।

Written by newsghat

दर्दनाक हादसा : पीडब्ल्यूडी मेट की सड़क हादसे मे मौत

Crime : 6.30 ग्राम हेरोइन के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार