in

5 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा हु-ब-हू आईफोन जैसा यह फोन Vivo V23

5 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा हु-ब-हू आईफोन जैसा यह फोन Vivo V23

5 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा हु-ब-हू आईफोन जैसा यह फोन Vivo V23

आकर्षक फीचर्स के साथ मिलेगी यह सुविधा

Vivo V23 को भारत (india) में 5 जनवरी को launch होगा। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। वीवो इंडिया ने इसका टीजर भी जारी किया है। टीजर के मुताबिक फोन में आईफोन 13 सीरीज जैसी डिजाइन मिलेगा। Vivo V23 के किनारे कर्व्ड की बजाय फ्लैट होंगे और इस सीरीज के फोन में dual सेल्फी कैमरा मिलेगा। कंपनी ने ट्विटर पर इसकी लॉन्चिंग की तारीख का एलान किया है।

Vivo V23 की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट पर Vivo V23 की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है जहां फोन के कुछ फीचर्स के बारे में देखा जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसका रंग सूर्य की रौशनी के हिसाब से बदलेगा। कहा जा रहा है कि वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा।

आकर्षक फीचर्स के साथ मिलेगी यह सुविधा

Bhushan Jewellers Dec 24

Vivo V23 को Dimensity 1200 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। Vivo V23 सीरीज चीन में लॉन्च हुए Vivo S12 और Vivo S12 Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगी। बता दें कि Vivo S12 Pro में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम है। इसके साथ ही Vivo S12 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Written by Newsghat Desk

नया साल : संभलकर करें यह काम, नही तो हो जाओगे कंगाल

नया साल : संभलकर करें यह काम, नही तो हो जाओगे कंगाल

हद में रह कर बयानबाजी करें कांग्रेसी : सीएम जयराम

हद में रह कर बयानबाजी करें कांग्रेसी : सीएम जयराम