in

FD Interest Rates: पांच ऐसे बैंक जो फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज! देखें लिस्ट

FD Interest Rates: पांच ऐसे बैंक जो फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज! देखें लिस्ट

fixed-deposit.jpg

FD Interest Rates: पांच ऐसे बैंक जो फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज! देखें लिस्ट

FD Interest Rates: भारत में स्थित अलग-अलग बैंकों द्वारा फिक्स डिपॉज़िट (Fixed Deposit) में निवेश की सुविधा दी जा रही है। पिछले कुछ महीनों में कई बैंकों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने फिक्स डिपॉज़िट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बदलाव किया है।

FD Interest Rates: पांच ऐसे बैंक जो फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज! देखें लिस्ट

सभी बैंकों की तरफ से FD पर ब्याज दरें भी अलग-अलग ऑफर की जाती है। वहीँ, बैंकों द्वारा ब्याज दर बढ़ाने से ग्राहकों के पास ढ़ेरों अप्शन मौजूद है। इन एफडी की ब्याज दर सालाना 7 से 8 प्रतिशत के बीच है।

BKD School
BKD School

ऐसे में यदि आप FD में निवेश करना चाहते हो तो उससे पहले विभिन्न बैंकों की तरफ से ऑफर की जा रही एफडी ब्याज दर (FD Interest Rates) की तुलना जरूर करें। ऐसा करने से आपको बेहतर ब्याज दर मिल सकता है।

इसी उद्देश्य से हम आपको भारत में उपस्थित ऐसे 5 बड़े बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने ग्राहकों को फिक्स डिपॉज़िट पर 7% से अधिक ब्याज ऑफर कर रहे है। ऐसे में आइए जानते है इन बैंकों की एफडी ब्याज दरों के बारे में…….

SBI बैंक
2 से 3 की अवधि के लिए FD पर 7 फीसदी ब्याज दर
3 से 5 साल की अवधि के लिए FD पर 6.75 फीसदी ब्याज दर
5 साल से ज्यादा अवधि के लिए FD पर 6.5 फीसदी ब्याज दर

PNB बैंक
400 दिन की FD पर सबसे ज्यादा 7.30 फीसदी ब्याज दर
300 दिन की FD पर 7.10 फीसदी ब्याज दर
1 साल की FD पर 6.8 फीसदी ब्याज दर
2 से 3 साल की अवधि पर 7.05 फीसदी ब्याज दर

HDFC बैंक
18 से 21 महीने की अवधि के लिए FD पर 7.25% ब्याज दर
2 साल 11 महीने से लेकर 35 महीने की अवधि के लिए FD पर 7.15 फीसदी ब्याज दर
1 साल से लेकर 15 महीने की अवधि के लिए FD पर 6.60 फीसदी ब्याज दर
2 साल से 2 साल 11 महीने की अवधि के लिए FD पर 7 फीसदी ब्याज दर

ICICI बैंक
1 साल से 15 महीने की अवधि के लिए FD पर ब्याज दर 6.7 फीसदी
15 महीने से 2 साल की अवधि के लिए FD पर ब्याज दर 7.20 फीसदी
2 साल से 5 साल की अवधि के लिए FD पर ब्याज दर 7 फीसदी

कोटक महिंद्रा बैंक
390 दिन से 391 दिन की FD पर ब्याज दर 7.4 फीसदी
23 महीने से 2 साल की अवधि के लिए FD पर ब्याज दर 7.3 फीसदी
2 से 3 साल की अवधि के लिए FD पर ब्याज दर 7.15 फीसदी
3 से 5 साल की अवधि के लिए FD पर ब्याज दर 7 फीसदी
अन्य अवधि के लिए ब्याज दर 2.75 फीसदी से 6.50 फीसदी ब्याज दर

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Excise-department-destroyed.jpg

Paonta Sahib: आबकारी विभाग ने 6 किमी पैदल चलकर नष्ट की 16000 लीटर लाहन! शराब माफिया फरार

Verbal-attacks-on-Kanganas.jpg

Himachal News: कंगना के दो नेताओं पर ज़ुबानी हमले! बोली- बड़ा पप्पू दिल्ली में बैठा, छोटा पप्पू हिमाचल में