in

Hurryup: चूक न जाएं आज ही खरीदें Electric Honda Activa, कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hurryup: चूक न जाएं आज ही खरीदें Electric Honda Activa, कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
चूक न जाएं आज ही खरीदें Electric Honda Activa, कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hurryup: चूक न जाएं आज ही खरीदें Electric Honda Activa, कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

 

प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को मद्देनजर रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने Electric vehicles निकालने का फैसला लेते हुए इनकी लॉन्चिंग शुरू कर दी है।

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के कारण ग्राहकों का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में रुझान देखने को मिल रहा है तथा बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ रही है।

Bhushan Jewellers Dec 24

वहीं, वाहन निर्माता कंपनियां अपने पुराने मॉडल को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर रही हैं। जैसे कि अभी स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स को भी इलेक्ट्रिक अवतार मिल चुका है, ओके अभी बिना अपडेट के मार्केट में है लेकिन उम्मीद है जल्द ही कंपनी इससे अपडेट कर मार्केट में पेश करेगी।

बता दें कि एक निजी कंपनी ने हौंडा एक्टिवा के लिए भी इलेक्ट्रिक किट तैयार की है,जिससे आप अपनी पुरानी होंडा एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार दे सकते हैं।

Honda Activa को इलेक्ट्रिक अवतार देने के लिए आपको केवल 18330 रुपए का खर्च आएगा।

GoGoA1 द्वारा बनाया गया यह कन्वर्जन किट RTO द्वारा अप्रूव है।

GoGoA1द्वारा की गई है तैयार

हीरो स्प्लेंडर के कन्वर्जन के तैयार करने के बाद अब इस कंपनी ने होंडा एक्टिवा के लिए एक इलेक्ट्रिक किट को तैयार किया है।इस इलेक्ट्रिक किट को लगाने के बाद आपको 3 साल तक कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा। इस इलेक्ट्रिक किट को लगाने के बाद स्प्लेंडर को बहुत पसंद किया गया था तथा अब होंडा एक्टिवा से भी अच्छा रिस्पांस आने की उम्मीद लगाई जा रही है।

GoGoA1 Electric Kit Price for Activa:

GoGoA1 कंपनी electric conversion kit आपके स्कूटर को हाइब्रिड और कंप्लीट इलेक्ट्रिक में बदल है,जिसकी कीमत 18330 रुपये है जो जीएसटी के बाद 23000 रुपये तक हो सकती है।

Electric Honda Activa Range:

कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक किट में 60 वोल्ट और 1200 वॉट का पावर दिया है, जिसमे BLDC मोटर का उपयोग किया गया है। मोटर का प्रयोग केवल पुरानी होंडा एक्टिवा में ही किया जा सकता है इस किट के साथ आपको 72 वोल्ट 30ah का बैटरी पैक दिया गया है जिसकी लगभग ₹40000 बताई गई है जोकि फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देगी।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें। 

Written by newsghat

फिर ढही पांवटा साहिब शिलाई NH 707 की सुरक्षा दीवार, RGB कंपनी द्वारा किया जा रहा निर्माण सवालों के दायरे में

फिर ढही पांवटा साहिब शिलाई NH 707 की सुरक्षा दीवार, RGB कंपनी द्वारा किया जा रहा निर्माण सवालों के दायरे में

पांवटा साहिब शिलाई एनएच 707 को लेकर डीसी सिरमौर आरके गौतम ने जारी किया अलर्ट, आपदा की स्थिति में उठाएं ये कदम

पांवटा साहिब शिलाई एनएच 707 को लेकर डीसी सिरमौर आरके गौतम ने जारी किया अलर्ट, आपदा की स्थिति में उठाएं ये कदम