Paonta Sahib Diwali Special: बाजार से सस्ते दामों पर LED और LCD यहां करें ट्राई! रिपेयर के लिए भी है बेस्ट ऑप्शन
(Advertisement)
Paonta Sahib Diwali Special: पांवटा साहिब में LED और LCD बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाई जा रही है। अगर आप भी इच्छुक हैं तो यहां पर इंक्वायरी कर सकते हैं।
अक्सर बाजार में जब हम कोई नई एलइडी या एलसीडी खरीदने के लिए जाते हैं तो हमारी पसंद की चीज या तो बेहद महंगी होती है या फिर क्वालिटी के साथ समझौता करना पड़ता है।
लेकिन हम आपको एक ऐसा नाम बता रहे हैं जहां पर आपको ना तो क्वालिटी से समझौता करना पड़ेगा और बाजार से कम दामों पर आपको LED और एलसीडी उपलब्ध करवाई जाएगी।
वहीं अगर आप की LCD/LED खराब हो गई है तो घबराइए नहीं वह भी काफी कम दामों पर एकदम नई जैसी रिपेयर करके दी जाएगी।
पांवटा साहिब में सिर्फ एक मात्र ऐसी जगह है जहां उच्च तकनीक द्वारा आपकी एलइडी और एलसीडी को ठीक किया जाता है।
आज के दौर में अगर आप नई एलसीडी एलईडी (LED/LCD) अच्छी से अच्छी कंपनी की खरीदने निकलते हैं तो उसकी कीमत 20,000 से लेकर एक लाख तक हो सकती है।
हालांकि उपभोक्ताओं को 2 साल की वारंटी कंपनी की तरफ से दी जाती है। लेकिन समस्या यह है कि अधिकतर मामलों में 2 साल से पहले या दो वर्ष के बाद अक्सर एलईडी एलसीडी खराब हो जाती है।
विशेष तौर पर एलसीडी और एलईडी के पैनल में समस्या आती है अगर पैनल खराब हो गया तो आप समझ लीजिए कि आपकी हजारों रुपए की एलईडी एलसीडी (LCD/LED) दो मिनट में कबाड़ के भाव जाने को तैयार है।
लेकिन अब पांवटा साहिब में वह तकनीक आ चुकी है जो बड़े शहरों में ही देखने को मिलती है। लेकिन अब SIT ELECTRONIC, BADRIPUR द्वारा उच्च तकनीक यानी COF BINDING से इलेक्ट्रॉनिक एलसीडी एलइडी रिपेयर की जा रही है।
जिसके कारण आपकी खराब हुई एलसीडी और एलईडी अब कबाड़ के भाव नहीं जाएगी बल्कि कुछ पैसे खर्च कर आप उसे दोबारा नए जैसा बना सकते हैं।
इस बारे में शम्भू कुमार जो कि खुद एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर है LG, SONY, SAMSUNG, जैसी विश्व विख्यात कंपनियों में 15 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
वह बताते हैं कि अक्सर हमने महंगी-महंगी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स कबाड़ के भाव बिकते देखी है लेकिन अब पांवटा साहिब में उच्च तकनीक से एलईडी और एलसीडी की रिपेयर शुरू हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि कॉफ बाइंडिंग देश में सबसे उच्च तकनीक कैटेगरी में शामिल है जिसके माध्यम से LED/LCD के पैनल तक बदले या रिपेयर किए जा सकते हैं इस तकनीक से आपकी महंगी एलसीडी या एलइडी दोबारा नई जैसी बन सकते हैं।
इसके अलावा SIT, ELECTRONICS पर आप नए और पुराने एलईडी एलसीडी बेहद कम दामों पर खरीद सकते हैं।
SIT, ELECTRONICS ,
NEAR–ELECTRICITY BOARD BADRIPUR PAONTA SAHIB
Mob. No. 9805575519, 7018249608