in

Personal Loan Tips 2023: जल्दी से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इन अहम बातों का रखें ध्यान, नहीं करना पड़ेगा परेशानी का सामना

Personal Loan Tips 2023: जल्दी से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इन अहम बातों का रखें ध्यान, नहीं करना पड़ेगा परेशानी का सामना
Personal Loan Tips 2023: जल्दी से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इन अहम बातों का रखें ध्यान, नहीं करना पड़ेगा परेशानी का सामना

Personal Loan Tips 2023: जल्दी से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इन अहम बातों का रखें ध्यान, नहीं करना पड़ेगा परेशानी का सामना

JPERC
JPERC

Personal Loan Tips 2023: यदि आज के समय में आपका क्रेडिट या फिर सिबिल स्कोर अच्छा है तब ऐसे में पर्सनल लोन में आपको काफी मदद मिल सकता है।

यदि वर्तमान में सिबिल स्कोर 300-900 के बीच में रेट किया जाता है और ऐसे में 750 स्कोर को आदर्श माना जाता है, 750 से अधिक सिबिल स्कोर होता है तब आसानी से लोन मिल जाता है।

BKD School
BKD School

इसके विपरीत वही कम क्रेडिट स्कोर यह शो करता है कि आप कर्ज चुकाने में अच्छे नहीं है, तथा इससे आपकी लोन एप्लीकेशन (Loan Application) भी रिजेक्ट होने की संभावना काफी बढ़ जाता है।

ऐसे में आपको समय पर अपनी ईएमआई चुकाना चाहिए, और आज के समय में कम से कम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए।

Personal Loan Tips 2023: वर्तमान समय में आपको पर्सनल लोन लेने से पहले बाजार में मौजूद लैंडर्स की तरफ से दिए जाने वाली ब्याज दरों की तुलना कर लेना चाहिए, और आपको आज के समय में जहां सबसे कम ब्याज दर है, वहां से पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहिए।

आज के समय में इसमें आप एनबीएफसी (NBFCs) को भी शामिल कर सकते हैं, तथा इसके अलावा यदि आपका बैंक आपको प्री अप्रूव्ड लोन की सुविधा प्रदान करता है तब ऐसे में आप वह भी देख सकते हैं।

Personal Loan Tips 2023: आज के समय में पर्सनल लोन अप्लाई करने के दौरान बैंक की तरफ से दूसरे खर्चें या चार्जेस भी लगाए जा सकते हैं, इसमें प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट फीस, लेट पेमेंट फी आदि को शामिल किया जाता है।

अक्सर बैंक ऐसे खर्चों को छुपाने की कोशिश करया है, ऐसे में जब लोन लें रहे है तब आपको लोन को समय से पहले चुकाने वाली फीस की भी जानकारी पहले से ले लेना चाहिए, ताकि आपको भविष्य में किसी तरह की समस्या न आए।

Personal Loan Tips 2023: वर्तमान समय में लोन लेने से पहले अपनी रीपेमेंट कैपिसिटी पर दोबारा सोच विचार कर लेना चाहिए, क्योंकि ऐसा इसलिए, क्योंकि यदि आप समय से EMI नहीं देते है तब आपको इसके लिए पेनाल्टी अवश्य रूप से देना पड़ता है।

इससे आपके सिबिल स्कोर पर भी बुरा असर पड़ सकता है और तय अवधि में ही लोन को निपटाने की कोशिश करे क्योंकि सिबिल स्कोर डाउन होता है तब लोन मिलना भविष्य में मुश्किल में डाल सकता है।

Personal Loan Tips 2023: आज के समय में कई बार ऐसा होता है कि हम जरूरत से ज्यादा पर्सनल लोन या कोई भी लोन ले लेते हैं तथा या सोचते हैं कि समय रहते इस चुका सकते हैं। ऐसे में हमें ज्यादा उधार लेना आज के समय में आपके फाइनेंशियल गोल्स पर पड़ सकता है।

यदि समय से लोन नहीं चुकाया तो आपको भविष्य में दोबारा लोन लेने में परेशानी हो सकती है क्योंकि सिबिल स्कोर कम होता है तब बैंक जल्दी लोन नहीं देता है।

Personal Loan Tips 2023: आपको बता दे कि पर्सनल लोन पर कभी भी टैक्स नहीं लगता है, और ऐसे में टैक्स हमेशा इनकम पर लगता है और आपको बता दे कि लोन किसी तरह का इनकम नहीं है।

लेकिन यदि आपको लोन पर टैक्स छूट चाहिए तब ऐसे में आपको कई डॉक्यूमेंट्स शो करने की जरूरत पड़ता है, इनमें खर्च का वाउचर, बैंक का सर्टिफिकेट, सैंक्शन लेटर तथा ऑडिटर का लेटर जैसे डॉक्यूमेंट को शामिल किया जाता है।

Written by newsghat

Debit Card Update 2023: ATM से नकालना चाहते हैं कैश और पास नही है Debit Card, अब अपनाएं ये ट्रिक बिना ATM के निकाल सकेंगे कैश

Debit Card Update 2023: ATM से नकालना चाहते हैं कैश और पास नही है Debit Card, अब अपनाएं ये ट्रिक बिना ATM के निकाल सकेंगे कैश

Term Insurance Plan 2023: सावधान! क्या आपने अभी तक नही लिया है टर्म इंश्योरेंस, जान लें किन लोगों को तुरंत ले लेना चाहिए Term Plan, क्या है फायदे

Term Insurance Plan 2023: सावधान! क्या आपने अभी तक नही लिया है टर्म इंश्योरेंस, जान लें किन लोगों को तुरंत ले लेना चाहिए Term Plan, क्या है फायदे