in

SBI: एसबीआई की ये स्कीम देती है डबल फायदा! 2 साल में ही मालामाल होंगे निवेशक

SBI: एसबीआई की ये स्कीम देती है डबल फायदा! 2 साल में ही मालामाल होंगे निवेशक

state-Bank-of-India.jpg

SBI: एसबीआई की ये स्कीम देती है डबल फायदा! 2 साल में ही मालामाल होंगे निवेशक

SBI: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्कीम चलाई गई है जोकि निवेशकों को डबल फायदा देगी। इस एफडी स्कीम में बैंक 7.4 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रही है। यह ब्याज बाकी निवेश ऑप्शन जैसे PPF, NSC और पोस्ट ऑफिस स्कीम की तुलना में ज्यादा है।

SBI: एसबीआई की ये स्कीम देती है डबल फायदा! 2 साल में ही मालामाल होंगे निवेशक

इसके अलावा इस स्कीम की सबसे बड़ी विशेषता इसका टेन्योर है। यह स्कीम सिर्फ 1 या 2 साल की है। बैंक 2 साल के एफडी पर आम जनता को 7.4 फीसदी का ब्याज दे रहा है तो वहीं सीनियर सिटीजन (senior citizen) को 7.90 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। 1 साल के टेन्योर वाले एफडी पर बैंक आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।

BKD School
BKD School

15 लाख रुपये का निवेश
SBI सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेशक को 15 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इस स्कीम (scheme) में अधिकतम 2 करोड़ रुपये का निवेश किया जा सकता है। बैंक द्वारा इस स्कीम में निवेशक को 1 साल और 2 साल के टेन्योर का ऑप्शन दिया गया है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

बताते चले कि इस स्कीम में कंपाउंड इंटरेस्ट मिलेगा। इसके अलावा बैंक द्वारा सीनियर सिटीजन को यील्ड की सुविधा भी दी जा रही है। 1 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट सीनियर सिटीजन को 7.82 फीसदी का सालाना यील्ड मिल रहा है। वहीं 2 साल के डिपॉजिट पर 8.14 फीसदी का यील्ड मिलता है।

वहीँ, अगर इस FD स्कीम में 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये का बल्क डिपॉजिट (Deposit) किया जाता है तो वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल में 7.77 फीसदी और 2 साल के लिए 7.61 फीसदी का ब्याज मिलेगी।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Vehicle-hits-six-year-old-g.jpg

Himachal Accident: गाड़ी ने छह साल की बच्ची को मारी टक्कर! दर्दनाक मौत

Major-fire-in-residential-h-1.jpg

Himachal News Alert: रिहायशी मकान में भीषण अग्निकांड! ऊपरी मंजिल जलकर राख