in

SBI: एसबीआई के ग्राहकों की मौज! अब इस महीने तक FD पर मिलेगा तगड़ा ब्याज

SBI: एसबीआई के ग्राहकों की मौज! अब इस महीने तक FD पर मिलेगा तगड़ा ब्याज

state-Bank-of-India.jpg

SBI: एसबीआई के ग्राहकों की मौज! अब इस महीने तक FD पर मिलेगा तगड़ा ब्याज

SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए कई स्पेशल एफडी चला रहा है। इन एफडी स्कीम में SBI वीकेयर स्पेशल एफडी और SBI अमृत कलश स्कीम शामिल है।

SBI: एसबीआई के ग्राहकों की मौज! अब इस महीने तक FD पर मिलेगा तगड़ा ब्याज

बैंक ने इन एफडी में निवेश करने की समयसीमा को बढ़ाते हुए इसे 30 सितंबर 2024 तक कर दिया है। यानी अब निवेशक 30 सितंबर तक निवेश कर सकेंगे और उन्हें इस स्कीम में ज्यादा ब्याज मिलेगा।

BKD School
BKD School

बताते चले कि SBI के वीकेयर स्पेशल एफडी में बाकी एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज का लाभ मिलता है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन (senior citizen) को 7.50 फीसदी की दर से हिसाब से ब्याज मिलता है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

अब निवेशक इस स्कीम में 30 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन (senior citizen) को 2 से 3 साल के टेन्योर में ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है। इसमें 5 से 10 साल तक निवेश किया जा सकता है।

इस स्कीम में ब्याज स्थिर नहीं रहता है। SBI की अमृत कलश स्कीम एक स्पेशल एफडी स्कीम है। इस एफडी का टेन्योर 400 दिन का होता है। इसमें निवेशक को 7.10 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है।

बता दें कि स्कीम में ब्याज का पैसा मैच्योरिटी ((maturity) के बाद मिलता है। अगर निवेशक मैच्योरिटी से पहले निकासी करता है तो जमा राशि पर 0.50 से 1 फीसदी तक की राशि ब्याज जुर्माने के तौर पर काट लिया जाएगा। इस स्कीम (scheme) में भी 30 सितंबर 2024 तक 2 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Himachal Crime News: नौकरी दिलवाने के नाम पर महिला से ठगी! गवाए 5.30 लाख रुपये

Five-accused-including-the-.jpg

Himachal Crime News: पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे सहित होटल से पांच आरोपी गिरफ्तार! देखें पूरी डिटेल