in

SBI ग्राहकों के लिए तोहफा ! सिर्फ 4 क्लिक करके घर बैठे पाएं पर्सनल लोन…

SBI ग्राहकों के लिए तोहफा ! सिर्फ 4 क्लिक करके घर बैठे पाएं पर्सनल लोन…

SBI ग्राहकों के लिए तोहफा ! सिर्फ 4 क्लिक करके घर बैठे पाएं पर्सनल लोन…

प्रोसेसिंग फीस शून्य, पढ़ें कैसे ले सकते हैं ये लोन…

दोस्तों वर्तमान समय में SBI अपने ग्राहकों के लिए बहुत से खुशखबरी लेकर आया है, ऐसे में बैंक ने अपने ग्राहकों को बहुत कम इंट्रस्ट रेट पर पर्सनल लोन देने का फैसला लिया है, (Personal Loan On Low Interest Rates) बैंक ने यह भी कहा कि वह अपने ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग फीस (Zero Processing Fees) पर लोन उपलब्ध करायेगा।

इसके साथ ही इस लोन के लिए ग्राहक कभी भी किसी भी समय अप्लाई कर सकते हैं, एवं इसका मतलब यह कि आप रात के समय में भी इस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, तथा आपको इसमें किसी तरह का बाधा नहीं आएगा, इसके लिए आपके पास YONO App का होना जरूरी है, तथा इस पर आप सिर्फ 4 क्लिक कर लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते है।

सेलेक्टेड ग्राहकों को ही मिलेगा लोन

Bhushan Jewellers Dec 24

आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए कि दरअसल यह लोन वर्तमान समय मे सभी लोगों के लिए एपलीकेबल नहीं है, एसबीआई (SBI) की तरफ से जारी किये गए रूल्स को जो फॉलो करता है, आओए ग्राहक खरे उतरता है, उनमें से भी कुछ ग्राहकों को, जिन्हें लोन मिल सकता है, उन्हें सेलेक्ट किया गया है।

यदि ग्राहकों को इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तब इसके लिए वह बैंक की ऑफिशियल साइट sbi.co.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

अभी अभी हाल ही में पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने इस ऑफर के बारे में ट्वीट कर बताया था, तथा अपने ट्वीट में बैंक ने पर्सनल लोन पर दिए जा रहे इस ऑफर के फायदे के बारे में बताया था, बैंक ने आगे कहा कि लो इंट्रस्ट रेट, जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ हम आपको सही ऑप्शन को चुनने में मदद करते हैं।

SBI के Personal Loan के लिए ग्राहकों को महज 9.60 परसेंट ईयरली इंट्रस्ट चुकाना पड़ेगा तथा ज़ीरो प्रोसेसिंस फीस केवल 31 जनवरी 2022 से पहले लोन लेने पर ही लागू होगा।

कैसे ले सकते हैं ये लोन

यदि आप इस लोन का लाभ उठाना चाहते है तब इस लोन को पाने के लिए आपके पास SBI का YONO एप्प होना बहुत जरूरी है, यदि आप YONO पर हैं व लोन के लिए इलिजिबल हैं तब आपको केवल 4 स्टेप्स फॉलो करना होगा फिर आप लोन पा सकते हैं।

• आपको सबसे पहले ग्राहक को YONO एप्प पर लॉगिन करना होगा।

• अब इसके बाद ग्राहक को ‘Avail Now’ पर टैप करना पड़ेगा।

• इसके पश्चात फिर ग्राहक को समय (टेन्योर) और रकम (अमाउंट) भरना है।

• इसके बाद ग्राहक को अपने मोबाइल पर आया एक OTP दर्ज करना है एवं OTP भरने के बाद लोन की रकम ग्राहक के अकाउंट में आ जाता है।

• इस तरह से आप आसानी से लोन ले सकते है।

Written by Newsghat Desk

यह है दुनिया मे सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला व्यक्ति…

यह है दुनिया मे सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला व्यक्ति…

जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला : अनुबंध कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला : अनुबंध कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन