Fair deal
Dr Naveen
in ,

Telegram ने WhatsApp और Signal को पीछे छोड़ा

Telegram ने WhatsApp और Signal को पीछे छोड़ा
Shubham Electronics
Diwali 01

Telegram ने WhatsApp और Signal को पीछे छोड़ा

Telegram ने जारी किया ये गजब का फीचर, जानें क्या है खास

 

Shri Ram

मैसेजिंग ऐप Telegram ने साल 2021 के आखिरी दिन एक मजेदार फीचर जारी किया है, व Telegram का यह फीचर Apple के iMessage जैसा है, इससे यूजर्स किसी मैसेज पर रिएक्ट कर पाएंगे, इसके अलावा वो टैक्सट के कुछ हिस्सों को हाइड भी कर पाएंगे।

इस फीचर को Spoiler नाम दिया गया है तथा दूसरा जरूरी फीचर जो इसमे है वह मैसेजिंग ऐप को मिला है उसका नाम मैसेज ट्रांसलेशन है, तथा WhatsApp व Signal जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप में अभी तक मैसेज ट्रांसलेशन फीचर नहीं आया है।

Telegram यूजर्स अब किसी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट कर पाएंगे, यह फीचर पहले से iMessage, Facebook Messenger व Instagram के लिए उपलब्ध है, Telegram के यूजर्स के लिए इमोजी उपलब्ध करवा दिया गया है, तथा इसका यूज करके वह मैसेज पर रिएक्ट कर पाएंगे।

किसी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट करने के लिए यूजर को बस किसी मैसेज पर डबल टैप करना होगा, तथा इससे वो Thumbs Up से रिएक्ट कर पाएंगे, एवं दूसरे इमोजी से मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए यूजर को मैसेज पर एक बार टैप करना रहता है, इसके बाद वह लिस्ट में से सेंड करने वाले इमोजी को सेलेक्ट कर पाएंगे।

Diwali 02

इस फीचर का यूज प्राइवेट चैट में रिएक्शन के लिए किया जा सकता है, तथा ग्रुप व चैनल में एडमिन इस फीचर को डिसेबल या एनेबल कर सकते हैं, तथा Spoiler फीचर से यूजर टाइपिंग के दौरान Spoiler फॉर्मेटिंग चूज करके टैक्सट को हाइड कर सकते हैं एवं इससे सेलेक्टेड मैसेज पार्ट चैट, चैट लिस्ट व नोटिफिकेशन से हाइड रहेगा।

Diwali 03
Diwali 03

तीसरा नया फीचर टेलीग्राम ने Message Translation जारी किया है तथा यह किसी मैसेजिंग ऐप के लिए काफी जरूरी फीचर है, एवं इससे ऐप में ही यूजर किसी मैसेज को दूसरे लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं। तथा आप Settings के Languages ऑप्शन में जाकर एनेबल कर सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में बड़ा हादसा : मार्बल उतारते समय दबे मजदूर, 2 की मौत, 3 की हालत नाजुक

हिमाचल में बड़ा हादसा : मार्बल उतारते समय दबे मजदूर, 2 की मौत, 3 की हालत नाजुक

अटल श्रेष्ठ योजना में नाहन नप प्रदेश भर में अव्वल, मिलेगा 1 करोड़ का ईनाम

अटल श्रेष्ठ योजना में नाहन नप प्रदेश भर में अव्वल, मिलेगा 1 करोड़ का ईनाम