Fair deal
Dr Naveen
in

कांग्रेस ने काले झंडे उठाकर निकाली रोष रैली, किया जोरदार प्रदर्शन

कांग्रेस ने काले झंडे उठाकर निकाली रोष रैली, किया जोरदार प्रदर्शन
Shubham Electronics
Diwali 01

कांग्रेस ने काले झंडे उठाकर निकाली रोष रैली, किया जोरदार प्रदर्शन

सरकार व प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, सरकार का पुतल फूंका

 

Shri Ram

बद्दी और नालागढ़ में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, कहा धक्केशाही बर्दाश्त नहीं

एसडीएम नालागढ़ को सौंपा ज्ञापन, 3 दिन में नहीं हुआ फैसला करेंगे अनशन

1 महीने 7 दिन से अल्पमत में आई नप को बचाने में लगी है सरकार : चौधरी राम कुमार

नगर परिषद बद्दी के विवाद को लेकर अब कांग्रेस सडक़ों पर उतर आई है। जिसके चलते मंगलवार को सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की अगुवाई में उग्र प्रदर्शन किया।

Diwali 02

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बद्दी में पहले काले झंडे उठाकर रोष रैली निकाली और फिर नालागढ़ में सरकार का पुतला फूंककर एसडीएम नालागढ़ को ज्ञापन सौंपा।

Diwali 03
Diwali 03

इस दौरान दून कांग्रेस ने प्रदेश भाजपा सरकार, शहरी विकास मंत्री, जिलाधीश सोलन, निदेशक व सचिव शहरी विकास विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा सरकार अल्पमत में आई नगर परिषद बद्दी को बचाने के लिए लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंट रही है।

जब से नगर परिषद बद्दी में भाजपा काबिज हुई है तब से नप का बेड़ा गर्क हो चुका है। जनता के काम रूके पड़े हैं और विकास कार्यों को ग्रहण लगा हुआ है।

कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को काले झंडे उठाकर भारद्वाज अस्पताल से नगर परिषद बद्दी तक रोष रैली निकाली। नप कार्यालय के बाहर रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी ने कहा कि अगर सरकार और भाजपा में दम है तो नप बद्दी में बहुमत साबित करे।

पिछले 1 महीने से सरकार अपनी और नप में भाजपा की साख बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रही है। जब नप में भाजपा के पास बहुमत ही नहीं है तो क्यों अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को कुर्सी से नहीं हटाया जा रहा।

राम कुमार चौधरी ने कहा कि जब से नप में भाजपा काबिज हुई है नप का बेड़ा गर्क हो गया है। विकास कार्य रूके पड़े हैं और जनता त्राहि त्राहि कर रही है। अविश्वास पत्र दाखिल करने के बाद 15 दिन के अंदर नप में बहुमत साबित किया जाना था लेकिन सत्ता का दुरूपयोग करके मामले को लटकाया जा रहा है।

पार्षद की सदस्यता रद करने को लेकर भी जांच व रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है बावजूद उसके कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिन तीन बैठकों का हवाला देकर पार्षद की सदस्यता रद करने की शिकायत की गई है उसमें से दो बैठकों तो कोरम पूरा होने की वजह से हुई ही नहीं।

कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर तीन दिन के भीतर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो नप कार्यालय के समक्ष पांचों पार्षद आमरण अनशन पर बैठेंगे। किसी भी कीमत पर सत्ता के प्रभाव में लोकतंत्र की हत्या को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस मौके पर दून ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार ठाकुर, उपाध्यक्ष भागचंद शर्मा, पार्षद सुरजीत चौधरी, प्रदेश यूथ इंटक अध्यक्ष जसविंद्र चौहान, बीबीएन इंटक अध्यक्ष संजीव कुमार संजू, दून युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रज्जवल गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस आईटी सैल के अध्यक्ष वरूण कालिया, सिटी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार राजा, जीवन ठाकुर, व्यामार मंडल अध्यक्ष संजीव कौशल, आकाश धुन्ना (हनी), बीडीसी राम रत्न चौधरी, उपप्रधान हितेंद्र सोनू, प्रधान हंसराज कैंथ समेत भारी संख्या में ब्लॉक कांग्रेस व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में 9 मार्च को इन 6 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 9 मार्च को इन 6 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पत्रकार प्रीति चौहान सहित 24 महिलाएं सम्मानित

पांवटा साहिब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पत्रकार प्रीति चौहान सहित 24 महिलाएं सम्मानित