Fair deal
Dr Naveen
in ,

गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पाॅंवटा साहिब में पूरी शान से निकला भव्य नगर कीर्तन

गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पाॅंवटा साहिब में पूरी शान से निकला भव्य नगर कीर्तन
Shubham Electronics
Diwali 01

गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पाॅंवटा साहिब में पूरी शान से निकला भव्य नगर कीर्तन

पंज प्यारों की अगुवाई मे आयोजित इस भव्य नगर कीर्तन में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

Shri Ram

गुरु की नगरी पांवटा साहिब मे सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के 553वें प्रकटोत्सव के मौके पर सोमवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन की अगुवाई गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों ने की।

दोपहर करीब डेढ़ बजे गुरुद्वारे से निकले इस नगर कीर्तन मे हजारों की संख्या मे संगत मौजूद रही। यह नगर कीर्तन बाजार से होते हुए वाई प्वायंट, शमशेरपुर तथा बद्रीपुर पंहुचा।

वहां से वापिस गुरुद्वारा साहिब मे देर शाम इसका समापन होगा। इस नगर कीर्तन मे पांवटा साहिब के विभिन्न स्कूलों के बच्चे रंगबिरंगी पौशाकों मे बैंड के साथ शामिल हुए।

स्थानीय गतका पार्टी ने अपने हेरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया। सिख समुदाय के विभिन्न संगठनो ने भी इस कीर्तन मे अपनी हाजिरी भरी। एक भव्य व सुंदर पालकी मे गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ।

Diwali 02

इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था मे रुकावट न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे। इस दौरान जहां पांवटा नगर भव्य तरीके से सजा हुआ है वहीं नगर कीर्तन मे भाग लेने वालों की सेवा के लिये भक्तों ने जलपान व प्रसाद्व के जगह जगह स्टाल लगाकर सेवा की।

Diwali 03
Diwali 03

उल्लेखनीय है कि यह आयोजन कई दशकों से प्रतिवर्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब द्वारा भव्य तरीके से किया जाता है। मंगलवार को गुरुनानक देव जी के प्रकटोत्सव के मौके पर गुरुद्वारे मे कंई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने है।

उल्लेखनीय है कि गुरु पर्व के इस मौके पर पंजाब समैत उतरी भारत के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या मे संगत पांवटा साहिब पंहुच रही है। संगत यहां पर माथा टेकने के बाद गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन बिलासपुर हरियाणा मे भी शीष नवाने जाते है।

पर्व को लेकर गुरुक्षरा साहिब मे विशेष लंगर का आयोजन किया जा रहा है। संगत के ठहरने की भी प्रबंधक कमेटी ने उचित व्यवस्था की है। बहरहाल पांवटा साहिब मे गुरु पर्व पर उल्लास का माहौल है। इस नगर कीर्तन मे हजारों की तादात मे संगत मौजूद रही।

मंगलवार रात को सजेगा कवि दरबार-

गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, प्रबंधक सरदार जगीर सिंह चौधरी और कैशियर गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु नानक देव जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष पर 08 नवम्बर मंगलवार को प्रमुख कार्यक्रम रहेगा। गुरुदेव का प्रकटोत्सव भी इसी तारीख का है। इस दिन निशान साहब झुलाये जायेंगे।

अमृत संचार होगा। सारा दिन विशेष दीवान सजेगा जिसमे स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे। रात 9 बजे से कवि दरबार सजेगा जिसमे दूर दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत कर संगत को निहाल करेंगे।

Written by Newsghat Desk

आम आदमी पार्टी पाँवटा साहिब के ब्लॉक प्रमुख रणबीर सिंह राणा ने थामा भाजपा का दामन

आम आदमी पार्टी पाँवटा साहिब के ब्लॉक प्रमुख रणबीर सिंह राणा ने थामा भाजपा का दामन

पांवटा साहिब का विकास कांग्रेस की प्राथमिकता : किरनेश जंग

पांवटा साहिब का विकास कांग्रेस की प्राथमिकता : किरनेश जंग