Fair deal
Dr Naveen
in

फिर बड़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, 1 मई से 104 रुपए का इजाफा..

फिर बड़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, 1 मई से 104 रुपए का इजाफा..
Shubham Electronics
Diwali 01

फिर बड़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, 1 मई से 104 रुपए का इजाफा..

Shri Ram

मंहगाई से राहत की उम्मीद टूटी, आम आदमी को झटका..

महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद कर रहे आम लोगों को फिर एक बार झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 1 मई यानी आज 100 रुपये से अधिक का इजाफा देखने को मिला है।

यह वृद्धि काॅमर्शियल LPG सिलेंडर पर हुई है। फिलहाल घरेलू LPG सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। बता दें, अभी पिछले महीने यानी एक अप्रैल को काॅमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था।

19 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर हुआ महंगा..

IOC के अनुसार 19 किलोग्राम का LPG सिलेंडर अगर आज दिल्ली में रिफील करवाने जाएंगे तो आपको 2355.50 रुपये देने पड़ेंगे। 30 अप्रैल तक 2253 रुपये ही खर्च करने पड़ रहे थे।

Diwali 02

वहीं, कोलकाता में 2351 रुपये की जगह 2455 रुपये, मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु के चेन्नई में काॅमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।

Diwali 03
Diwali 03

बता दें, एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 104 रुपये का इजाफा हुआ था और 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ।

वहीं, अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े हैं। दिल्ली में 1 अक्टूबर को कामर्शिय सिलेंडर का दाम 1736 रुपये था। नवंबर 2021 में यह 2000 का हुआ और दिसंबर 2021 में 2101 रुपये का हो गया।

इसके बाद जनवरी में यह फिर सस्ता हुआ और फरवरी 2022 को और सस्ता होकर 1907 रुपये पर आ गया। इसके बाद 1 अप्रैल 2022 को यह 2253 रुपये पर पहुंच गया था।

राहत की बात है कि तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतें नहीं बढ़ाए हैं। इससे आम आदमी को बढ़ती महंगाई से थोड़ी राहत मिली है।

Written by Newsghat Desk

कर्ज पर कर्ज लेकर प्रदेश को बोझ के तले दबा रही जयराम सरकार : मनीष ठाकुर

कर्ज पर कर्ज लेकर प्रदेश को बोझ के तले दबा रही जयराम सरकार : मनीष ठाकुर

नशा तस्करों को दबोचने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, 3 लोग घायल….

नशा तस्करों को दबोचने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, 3 लोग घायल….