in , ,

यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस का सड़क से बाहर निकला अगला टायर

यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस का सड़क से बाहर निकला अगला टायर,

कैसे बची 40 से अधिक यात्रियों की जान…

BKD School
BKD School

सड़क के किनारे नही थे पैरापिट, यूं टला हादसा…

न्यूज़ घाट/कुल्लू

कुल्लू जिले की पार्वती घाटी को जोड़ने वाली भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर शांगना में शनिवार को एक बड़ा बस हादसा होने से टल गया।

40 से अधिक सवारियों को कुल्लू लेकर आ रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस का एक अगला टायर सड़क से बाहर निकल गया।

लेकिन चालक जैसे-तैसे ब्रेक लगाने में कामयाब हो गया। अगर बस में ब्रेक नहीं लगती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था।

जिस स्थान पर बस अनियंत्रित हुई, वहां से पार्वती नदी के लिए सीधी खाई थी। बस के सड़क से बाहर निकलने के बाद यहां सवारियों में अफरातफरी मच गई।

बसों से सवारियां बाहर निकल गईं। इसके बाद यहां पर कई अन्य वाहन भी रुक गए। बताया जा रहा है कि शनिवार को बरशैणी से कुल्लू की तरफ शाम के समय एक बस आ रही थी।

ये भी पढ़ें : कोराेना संकट : कैसे होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं…..

Sucide : पत्नी की मौत से गमगीन पति ने लगाया फंदा, मौत

दिल दहलाने वाली वारदात : “मुझे जिंदा जलाने का प्रयास” पालतू कुत्ता स्वाह….

जैसे ही यह बस मणिकर्ण से पास शांगना पहुंची तो अनियंत्रित हो गई। हालांकि बस को खाई में गिरने से चालक ने बचा लिया।

गौर रहे कि इससे पहले भी पार्वती घाटी में बस गिरने के कई मामले आ चुके हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। कई घायल भी हुए थे।

ऐसे में एक बड़ा हादसा पार्वती घाटी में टल गया। सड़क पर पैरापिट भी नहीं थे। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें : अब 15 अप्रैल तक प्रदेश में खुले रहेंगे ये शैक्षणिक संस्थान, जबकि…..

वारदात : बदमाशों ने किया एटीएम तोड़ने का प्रयास….

Written by newsghat

पावर कट : अब 4 अप्रैल को इन इलाकों में रहेगी विद्युत बाधित…

तस्करी : गाड़ी से बरामद की अवैध शराब की 10 पेटियां