in

शिक्षाविद् स्वर्गीय बीएस सैनी की आत्मिक शांति के लिए अरदास 11 सितंबर को, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल सभागार में होगा कार्यक्रम

शिक्षाविद् स्वर्गीय बीएस सैनी की आत्मिक शांति के लिए अरदास 11 सितंबर को, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल सभागार में होगा कार्यक्रम

जाने माने शिक्षाविद् और गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक बीएस सैनी की आत्मिक शांति के लिए पाठ एवम् अरदास का कार्यक्रम 11 सितंबर को होगा। कायकर्म गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए स्वर्गीय बीएस सैनी के पुत्र और गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सहायक निदेशक जीएस सैनी ने बताया कि स्वर्गीय बीएस सैनी की आत्मिक शांति के लिए पाठ का भोग और अंतिम अरदास 11 सितंबर को आयोजित होगा।

BKD School
BKD School

यह कार्यक्रम गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक चलेगा। इस दौरान लंगर का आयोजन भी किया जाएगा।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

बता दें कि पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल को आसमानी मुकाम तक ले जाने वाले जाने माने शिक्षाविद् और गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक सरदार बीएस सैनी का निधन 6 सितंबर को हो गया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने पांवटा साहिब के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सुरजपुर लाया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार पांवटा साहिब के स्वर्गधाम में किया गया।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

1.20 करोड़ रुपये से पांवटा साहिब के 13 वार्ड में पार्कों का होगा जीर्णोद्धार : सुखराम चौधरी

गौ सेवक सचिन ओबरॉय एक बार फिर बेसहारा गाय के संरक्षण में उतरे सड़क पर….