in

हिमाचल में चौकीदार से की थी लाखों की ठगी, खाकी ने कोलकता से दबोचा आरोपी

हिमाचल में चौकीदार से की थी लाखों की ठगी, खाकी ने कोलकता से दबोचा आरोपी
हिमाचल में चौकीदार से की थी लाखों की ठगी, खाकी ने कोलकता से दबोचा आरोपी

हिमाचल में चौकीदार से की थी लाखों की ठगी, खाकी ने कोलकता से दबोचा आरोपी

साइबर सेल के सहयोग से पुलिस को मिली कामयाबी

हिमाचल प्रदेश में एक चौकीदार से लाखों की ठगी के मामले में प्रदेश पुलिस ने आरोपी को कोलकत्ता से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस आरोपी को लेकर शिमला आ गई है, जहां उससे मामले को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। पीड़ित चौकीदार से तकरीबन 12 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया था।

दरअसल एडीसी शिमला कार्यालय में तैनात चौकीदार जगत राम, निवासी सुई सोराधार, जिला बिलासपुर ने पुलिस थाना सदर में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई थी। चौकीदार ने अपनी शिकायत में कहा था कि उससे 12 लाख रुपए की ठगी हुई है।

BKD School
BKD School

पुलिस ने मामले की छानबीन की और मामले में कोलकाता निवासी 29 वर्षीय पंकज दास को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ उक्त चौकीदार को ठगी का शिकार बनाया था।

पुलिस पकड़े गए आरोपी को अपने साथ शिमला लाई है, जहां पुलिस अब इस आरोपी से पूछताछ करेगी। साथ ही मामले में संलिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

Written by

लंबे समय से गिरीपार क्षेत्र को नहीं मिला जनजातीय दर्जा, नाहन में किया मंथन

लंबे समय से गिरीपार क्षेत्र को नहीं मिला जनजातीय दर्जा, नाहन में किया मंथन

पांवटा साहिब में 08 नवम्बर को 17 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण..