in

HRTC बस की चपेट में आया 8 साल का मासूम बच्चा, मौके पर तोड़ा दम….

HRTC बस की चपेट में आया 8 साल का मासूम बच्चा, मौके पर तोड़ा दम….

HRTC बस की चपेट में आया 8 साल का मासूम बच्चा, मौके पर तोड़ा दम….

 

हिमाचल प्रदेश के उपमंडल जोगिंद्रनगर के मोहन घाटी में 8 साल के बच्चे की हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के नीचे आने से मृत्यु हो गई।

Indian Public school

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 8 वर्षीय अमित पुत्र लेखराज निवासी मोहन घाटी के तौर पर हुई है जोकि अपने पिता के साथ सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से सामान लेने आया था। इसी दौरान जैसे ही वो सड़क से दूसरी और जाने के लिए भागा तो बैजनाथ से जोगिंदर नगर की ओर आ रही परिवहन निगम की बस की चपेट में आ गया।

Bhushan Jewellers 2025

हादसे में अमित की मौके पर ही मृत्यु हो गई है,हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने अमित को सिविल अस्पताल बैजनाथ पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

मामले को पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी चौंतडा़ के प्रभारी यशपाल सिंह पठानिया ने बताया कि चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा बस को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

Written by Newsghat Desk

कैबिनेट निर्णय : जलशक्ति विभाग में 3970 पैरा वर्कर भरने की मंजूरी, बैठक में लिए ये अहम निर्णय

कैबिनेट निर्णय : जलशक्ति विभाग में 3970 पैरा वर्कर भरने की मंजूरी, बैठक में लिए ये अहम निर्णय

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट निर्णय : हिमाचल सरकार करेगी अग्निवीरों की नौकरी सुनिश्चित

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट निर्णय : हिमाचल सरकार करेगी अग्निवीरों की नौकरी सुनिश्चित