Fair deal
Dr Naveen
in ,

Solar Inverter: पावर कट से परेशान हैं तो लगाएं ये छोटा सोलर पावर जेनरेटर, Inverter की तरह बिना रुके करेगा पावर सप्लाई

Solar Inverter: पावर कट से परेशान हैं तो लगाएं ये छोटा सोलर पावर जेनरेटर, Inverter की तरह बिना रुके करेगा पावर सप्लाई
Solar Inverter: पावर कट से परेशान हैं तो लगाएं ये छोटा सोलर पावर जेनरेटर, Inverter की तरह बिना रुके करेगा पावर सप्लाई
Shubham Electronics
Diwali 01

Solar Inverter: पावर कट से परेशान हैं तो लगाएं ये छोटा सोलर पावर जेनरेटर, Inverter की तरह बिना रुके करेगा पावर सप्लाई

वर्तमान समय में सभी को 24*7 बिजली में रहने की आदत हो गई है, और यदि आपके घर में बार बार बिजली जाने की समस्या आज के समय में बनी रहती है, तब जाहिर सी बात है घर में रखे हुए अप्लायंसेज को चलाने में काफी समस्या होती होगी, ऐसे में आपको इसके साथ ही स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत बिजली के बल्ब तथा टीवी भी चलाने में काफी मुश्किल होती होगी, क्योंकि इनकी जरूरत हमेशा ही लगती रहती है।

Shri Ram

यदि एआप इनवर्टर के अलावा अपने घर में एक और पावर सोर्स वर्तमान समय में लाना चाह रहे हैं तब ऐसे में हम आज आपके लिए ऐसा सोलर पावर जनरेटर लेकर आए हैं जिसे आप को चलाने के लिए सिर्फ सूर्य की रोशनी में रखना है तथा यह चार्ज हो जाएगा इसके बाद आप अपने डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं, इसके साथ ही आप इन्हें चला भी सकते हैं, जब आपको सोलर पावर जनरेटर के बारे में डिटेल में बताएंगे।

कौन सा है यह जनरेटर :

हम अभी जिस जेनरेटर के बारे में बता रहे हैं उसका नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 है, और यह आकार में काफी छोटा होता है और दिखाने में बेहतरीन है, और आप आसानी से इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं, इसके साथ ही आप टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए इसका उपयोग कर सकते है, यह घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है। और आप इसके मदद से अनेक डिवाइस चला सकते है।

क्या है खासियत :

इस सोलर पॉवर की क्षमता 60000mAh items, SARRVAD 518 Wh/140000mAh,3.7V है, और आप इससे किसी आईफोन को 25 बार चार्ज कर सकते हैं, यह बेहद ही कॉम्पैक्ट है तथा आप हाइकिंग के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं, और आप इसे सोलर पैनल 100W to 110W, 18-24V/5A के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं।

यदि बात करें इसकी कीमत की है, तब आप आसानी से इस सोलर पावर जेनरेटर को 100W to 110W, 18-24V/5A को किफायती कीमत में खरीद सकते हैं, और आपको बता दें कि चाहें तब इसे पावर सॉकेट की मदद से भी चार्ज कर सकते हैं, जिसमें समय थोड़ा ज्यादा लगता है पर यह एक आसान और बिना खर्च का तरीका है।

Diwali 02

आपको बता दे कि इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर भी आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं और अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन समेत जितने भी छोटे डिवाइसेज हैं, उन्हें चार्ज कर सकते हैं या फिर चला सकते हैं, और आपको यह डिवाइस इमरजेंसी की स्थिति में बेहद ही काम आ सकता है और यह आपकी जेब पर भी बोझ नहीं डालता है, बहुत ही सस्ता और टिकाऊ है।

Diwali 03
Diwali 03

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

18वीं राष्ट्रीय स्तर की कराटे टूर्नामेंट तमिलनाडु में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन

18वीं राष्ट्रीय स्तर की कराटे टूर्नामेंट तमिलनाडु में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन

पांवटा साहिब के नौजवान बुजुर्ग महिलाएं चौधरी सुखराम के साथ, पढ़ें ऊर्जा मंत्री को लेकर क्या बोले रोहित चौधरी

पांवटा साहिब के नौजवान बुजुर्ग महिलाएं चौधरी सुखराम के साथ, पढ़ें ऊर्जा मंत्री को लेकर क्या बोले रोहित चौधरी