in

आफत की बरसात : नही थामी बरसात से तबाही, नदियों में बाढ़ से गाडिय़ां बहीं, यात्रा रोकी

आफत की बरसात : नही थामी बरसात से तबाही, नदियों में बाढ़ से गाडिय़ां बहीं, यात्रा रोकी

आफत की बरसात : नही थामी बरसात से तबाही, नदियों में बाढ़ से गाडिय़ां बहीं, यात्रा रोकी

हिमाचल प्रदेश में आफत की बरसात थम नहीं रही है। प्रदेश में बरसात का कहर जारी है। बरसात से जान माल के नुकसान की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं।

यहां श्रीखंड यात्रा मार्ग के पड़ाव भीमड़बार में बुधवार रात्रि भारी बारिश के चलते नाले का पानी एकाएक बढ़ गया, जिससे कुर्पन नदी का जलस्तर बढऩे से नदी ने बाढ़ का रौद्र रूप धारण कर लिया।

BMB01

घटना के चलते श्रीखंड यात्रा को फिलहाल प्रशासन द्वारा अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।

डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि नाले में मलबा आने और भूस्खलन होने से सडक़ मार्ग में श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों की खड़ी कई गाडिय़ों को भारी क्षति पहुंची है।

Bhushan Jewellers 04

डीएसपी ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

डीएसपी ने बताया कि जैसे ही प्राकृतिक आपदा की स्थिति सामान्य होगी, प्रशासन के दिशा-निर्देश अनुसार यात्रा को पुन: शुरू किया जाएगा। उन्होंने मौसम की गड़बड़ को ध्यान में रखते हुए श्रीखंड श्रद्धालुओं से यात्रा के मार्ग में पूरी सावधानी बरतने का आह्वान किया है

Written by Newsghat Desk

वाह! Jio का ये प्लान ₹399 में दे रहा पूरे परिवार को अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग वो भी पूरा महीना, पढ़ें पूरी डिटेल

वाह! Jio का ये प्लान ₹399 में दे रहा पूरे परिवार को अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग वो भी पूरा महीना, पढ़ें पूरी डिटेल

HRTC Bus Accident : हिमाचल प्रदेश में हादसा, पहाड़ी से जा टकराई HRTC की बस, 11 घायल

HRTC Bus Accident : हिमाचल प्रदेश में हादसा, पहाड़ी से जा टकराई HRTC की बस, 11 घायल