Fair deal
Dr Naveen
in

कालाअंब पहुंचे विधायक डा. राजीव बिंदल, धान खरीद केंद्र का किया दौरा

कालाअंब पहुंचे विधायक डा. राजीव बिंदल, धान खरीद केंद्र का किया दौरा
कालाअंब पहुंचे विधायक डा. राजीव बिंदल, धान खरीद केंद्र का किया दौरा
Shubham Electronics

कालाअंब पहुंचे विधायक डा. राजीव बिंदल, धान खरीद केंद्र का किया दौरा

खरीद केंद्र में झरनों और लेबर की संख्या बढ़ाने का हुआ निर्णय

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को कालाअंब स्थित धान खरीद केंद्र का दौरा किया और यहां पर धान की खरीद संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। इस दौरान कई प्रमुख किसान और कृषि उत्पाद विपणन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा भी विधायक के साथ मौजूद रहे।

Shri Ram

जारी एक बयान में विधायक बिंदल ने बताया कि किसानों की धान विक्रय संबंधी समस्या को देखते हुए खरीद केंद्र में वर्तमान में जो 3 झरने काम कर रहे हैं, उन झरनों की संख्या आगामी एक दो दिनों में बढ़ाकर 7 करने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार खरीद केंद्र में तैनात श्रमिकों की संख्या भी बढाने का निर्णय लिया गया है।

डा. राजीव बिंदल ने कहा कि जिन किसानों की धान खरीद की बुकिंग नहीं है, उनके लिए भी टोकन मिले, इस संबंध में फूड सेक्रेटरी, प्रबंध निदेशक फूड कारपोरेशन, उपायुक्त सिरमौर और प्रबंध निदेशक कृषि विपणन बोर्ड से बात की गई है।

Bhushan Jewellers 2025

इसी प्रकार पांवटा साहिब में धान खरीद केंद्र पर भी झरनों और लेबर की संख्या में इजाफा करने की बात हुई है। डा. बिंदल ने पांवटा साहिब क्षेत्र में तीसरे धान खरीद केंद्र स्थापित करने के लिए उप तहसील माजरा के क्यारदा का दौरा भी किया।

Written by

Amazon Diwali Sale में स्मार्टफोन पर 50% तक छूट

Amazon Diwali Sale में स्मार्टफोन पर 50% तक छूट

शावगा में वित्तीय जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को दी ये जानकारी

शावगा में वित्तीय जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को दी ये जानकारी