in

हिमाचल प्रदेश में छापामारी के दौरान 21 किलो चांदी बरामद, देर रात पुलिस ने की कारवाई, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश में छापामारी के दौरान 21 किलो चांदी बरामद, देर रात पुलिस ने की कारवाई, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश में छापामारी के दौरान 21 किलो चांदी बरामद, देर रात पुलिस ने की कारवाई, पढ़ें क्या है पूरा मामला

 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में राज्य कर एवं आबकारी विभाग को चांदी की खेप पकड़ने में सफलता मिली है। बुधवार देर रात सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग करसोग सर्कल मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने बाजार में दबिश दी।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

इस दौरान हिमाचल से संबंध रखने वाले एक डीलर को बिना बिल चांदी बेचने के जुर्म में पकड़ा गया। यह डीलर बाजार में कारोबारियों को चांदी बेच रहा था, जिस पर सहायक आयुक्त को शक हुआ और उन्होंने डीलर को चांदी का बिल दिखाने को कहा, लेकिन डीलर पक्का बिल नहीं दिखा पाया।

इस पर सहायक आयुक्त ने डीलर की तलाशी ली और बिना बिल की 21 किलो 200 ग्राम चांदी बरामद की। इसकी मार्केट वैल्यू 10 लाख के करीब बताई जा रही है। विभाग ने बिना बिल चांदी बेचने के जुर्म में डीलर पर 92 हजार का जुर्माना लगाया है। बता दें कि आयकर एवं आबकारी विभाग ने साल 2021 में भी बिना बिल सोना पकड़ने में सफलता हासिल की थी।

राज्य कर विभाग ने बाहरी राज्य के एक कारोबारी से बिना बिल 58 लाख का सोना बरामद किया था। करसोग में सेब का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में बहुत से लोग सेब के पैसे को सोना और चांदी में भी इन्वेस्ट करते हैं। इसको देखते हुए आने वाले दिनों में राज्य कर एवं आबकारी विभाग का यह अभियान और तेज हो सकता है।

सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग करसोग सर्कल मनोज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की हिमाचल के एक डीलर को बिना बिल चांदी बेचते हुए पकड़ा गया है। डीलर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में कांग्रेस नेताओं को होर्डिंग्स बैनर पेंटिंग्स लगाने से पहले लेनी होगी इजाजत

हिमाचल में कांग्रेस नेताओं को होर्डिंग्स बैनर पेंटिंग्स लगाने से पहले लेनी होगी इजाजत

बेरोजगारी के चलते परिवार ने मौत को गले लगाया, भावुक चिट्ठी लिख पति-पत्‍नी और बेटी ने लगाया फंदा

बेरोजगारी के चलते परिवार ने मौत को गले लगाया, भावुक चिट्ठी लिख पति-पत्‍नी और बेटी ने लगाया फंदा