Fair deal
Dr Naveen
in

होली मेले से लौट रहा श्रद्धलुओं का ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार, 2 की मौत 38 घायल

होली मेले से लौट रहा श्रद्धलुओं का ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार, 2 की मौत 38 घायल
Shubham Electronics
Diwali 01

होली मेले से लौट रहा श्रद्धलुओं का ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार, 2 की मौत 38 घायल

घायलों को पहुंचाया नजदीकी अस्पताल, मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी

उपमंडल के अधीन आते गांव पंजोआ से ठठल मार्ग पर एक बड़ा ही दुःखद हादसा घटा। इस हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई और लगभग 38 श्रद्धालु घायल हो गए।

Shri Ram

घायलों को अम्ब अस्पताल के इलावा जिला मुख्यालय अस्पताल में ग्रामीणों की सहायता से पहुचाया जा रहा है।

बता दे कि श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक जो कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बढभाग सिंह मेडी से माथा टेकने के ऊपरांत वापिस अपने जिला गुरदासपुर की ओर जा रहा था कि अचानक गांव पंजोआ और ठठल के बीच ढलान उतरते उतरते ट्रक के अगले हिस्से के टायरों के पटे टूट गए ओर ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

इस ट्रक में लगभग 50 से 60 लोग सवार थे जो कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बड़वाग सिंह मेडी से दर्शन करने के उपरांत अपने घर गुरदासपुर जा रहे थे इस घटना में अभी तक 38 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल अम्ब ओर ऊना पर चल रहा है जिन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें ऊना क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है ताकि उनका इलाज जल्द हो सके।

Diwali 02

सभी श्रद्धालु होला मोहल्ला त्योहार समाप्त होने के पश्चात अपने घर गुरदासपुर जा रहे थे तब अचानक ड्राइवर जो है ट्रक से नियंत्रित खो बैठा जिस कारण यह हादसा हुआ।

Diwali 03
Diwali 03

ऐसे हादसे पिछले साल सामने आए थे और जिस कारण जिला उपायुक्त ने इस बार खुले वाहनों पर सवार होकर यात्रा करने पर पाबंदी लगाई थी पर लेकिन फिर भी यह लोग नहीं माने।

Written by Newsghat Desk

युवा कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता मनीष ठाकुर ने छोड़ी कांग्रेस

युवा कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता मनीष ठाकुर ने छोड़ी कांग्रेस

पूर्व यूकां नेता मनीष ठाकुर सैंकड़ों समर्थकों के साथ आप में शामिल..

पूर्व यूकां नेता मनीष ठाकुर सैंकड़ों समर्थकों के साथ आप में शामिल..