in

जल्दी करें, अब SBI में क्लेरिकल के 5253 पदों के लिए 20 तक करें आवेदन…

जल्दी करें, अब SBI में क्लेरिकल के 5253 पदों के लिए 20 तक करें आवेदन…

कुल पदों में से हिमाचल प्रदेश में भरे जाने हैं 180 पद…

आप इस वेबसाइट पर कर सकते है ऑनलाइन आवेदन…

न्यूज़ घाट/शिमला

Bhushan Jewellers Nov

कोरोना काल में देश के सबसे बड़ा बैंक एसबीआई में क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट की भर्ती हो रही है।

इस सबंध में देशभर में एसबीआई की देश भर की शाखाओं में कुल 5253 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें गए हैं।

आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। आवेदन के लिए अंतिम तारीख 17 मई रखी थी लेकिन अब आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। आवेदनकर्ता अब 20 मई तक अपेने आवेदन कर सकते हैं।

विशेष यह है कि उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए ही आवेदन कर सकते है। यह सुनिश्चित करें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आप को वहां की स्थानीय भाषा , पढ़ना लिखना, बोलना व समझने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

ये भी पढ़ें, पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल का कोरोना संक्रमण से निधन…. 

इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 5253 पदों में से हिमाचल प्रदेश में 180 पद भरे जाने हैं।

आवेदन शुरु होने की तिथिः 27 अप्रैल, 2021
आवेदन की अंतिम तिथिः 20 मई, 2021
प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटरः 26 मई, 2021
प्रीलिम्स एग्जाम डेटः जून, 2021
मेन एग्जाम-31 जुलाई, 2021

ये भी पढ़ें : ट्रक यूनियन में यूं उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां…

अब कर्फ्यू में बिना कारण निकले तो होगा पांच हजार जुर्माना….

न्यूनतम योग्यता : मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक, अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

लेकिन यह सुनिश्चित करें कि डिग्री 16 अगस्त, 2021 को यह उससे पहले प्राप्त की गई हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 20 व अधिकतम  28 वर्ष होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : ट्रक यूनियन में यूं उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां…

अब कर्फ्यू में बिना कारण निकले तो होगा पांच हजार जुर्माना….

अभियार्थी का जन्म 2 अप्रैल, 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए। आयु की गणना 16 अगस्त 2021 से की जाएगी।

सैलरी– 17,9000 रुपए, 47, 920 रुपए। बेसिक पे- 19,900 रुपए

आवेदन शुल्क : सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-750
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग- कोई फीस नहीं

ये भी पढ़ें, हिमाचल के 6 जिलों में कोरोना की रफ्तार तेज, यहां संक्रमण दर 30 फीसदी के पार..

खांसी जुखाम बुखार होने पर तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट : सुखराम चौधरी

सलेक्शन प्रक्रिया : सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसमें जो पास उम्मीदवारों होंगे, उन्हें मुक्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा  एक घंटे की होगी। इनमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से संबंधित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे।

प्रारंभिक परीक्षा हेतु 100 अंक निर्धारित होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Written by newsghat

One Comment

हिमाचल के 6 जिलों में कोरोना की रफ्तार तेज, यहां संक्रमण दर 30 फीसदी के पार..

हिमाचल के 6 जिलों में कोरोना की रफ्तार तेज, यहां संक्रमण दर 30 फीसदी के पार..

पास पड़ोस : प्रदेश में 15 दिनों में नौ साल तक के 1700 बच्चे हुए संक्रमित….

पास पड़ोस : प्रदेश में 15 दिनों में नौ साल तक के 1700 बच्चे हुए संक्रमित….