in

Himachal Crime : ऐसे चालाकी से फर्जी अधिकारी बन लगाई लाखों क़ी चपत! मास्टर माइंड महिला पांवटा साहिब से गिरफ्तार….

Himachal Crime : ऐसे चालाकी से फर्जी अधिकारी बन लगाई लाखों क़ी चपत! मास्टर माइंड महिला पांवटा साहिब से गिरफ्तार….

Himachal Crime : ऐसे चालाकी से फर्जी अधिकारी बन लगाई लाखों क़ी चपत! मास्टर माइंड महिला पांवटा साहिब से गिरफ्तार….

Himachal Crime : ऐसे चालाकी से फर्जी अधिकारी बन लगाई लाखों क़ी चपत! मास्टर माइंड महिला पांवटा साहिब से गिरफ्तार….

 

Himachal Crime : कभी नौकरी दिलवाने तो कभी लोन के नाम पर लोगों को चपत लगाने वाली मास्टरमाइंड महिला को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से गिरफ्तार कर लिया है।

Indian Public school

 

Bhushan Jewellers 2025

जानकारी के मुताबिक एक महिला लगातार फर्जी अधिकारी बन कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रही थी जिसकी शिकायत सदर थाना में दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद पुलिस टीम सदर थाना ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, महिला ने ठगी के बाद लगातार ठिकाने बदल- बादल का रहना शुरू कर दिया था कभी वह चंडीगढ़ रहती थी तो कभी पांवटा साहिब, इसके बाद पुलिस को कहीं से पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई की महिला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रह रही है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर महिला को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

पुलिस को शिकायत में मोनिका देवी पत्नी शशिकांत निवासी कुरियाला तहसील व जिला ऊना ने अप्रैल में पुलिस को शिकायत दी थी, कि 18 मार्च 2024 को वह अपने बेटे के साथ दोस्त संजीव के घर चंद्रलोक कॉलोनी मोहल्ला ऊना गई थी, जहाँ पर उसे वंदना धीमान नाम कि महिला मिली।

और उक्त महिला ने खुद को औद्योगिक क्षेत्र ऊना में असिस्टेंट ऑफिसर और सेरीकल्चर विभाग में अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाली बताया था।

इतना ही नहीं, आरोपी महिला ने उसे आईडी कार्ड दिखाया और दावा किया कि उसने कई लोगों की जमीन लीज पर लेकर शहतूत के पौधे लगवाए हैं। इसके बदले लोगों को तीन साल तक 35000 रुपये प्रति माह की आय हो रही है, साथ ही में उसको सरकारी नौकरी का लालच भी दिया था।

आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता से शहतूत परियोजना के लिए जमीन का एग्रीमेंट किया और नौकरी दिलवाने के नाम पर 75,000 रुपये लिए। इसके अलावा 14,000 रुपये का लोन दिलवाने के एवज ऐंठ लिए।

पीड़ित महिला का कहना है कि उसने आरोपी महिला को कल 99 हजार रुपए दे दिए हैं और वह ठगी का शिकार हो चुकी है, क्योंकि न तो शहतूत के पौधे दिए और न ही नौकरी से संबंधित पत्र भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस द्वारा इस जांच के पीछे कई अन्य बड़े खुलासे होने की उम्मीद है आरोपी महिला को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Written by Newsghat Desk

Himachal News : नाके पर खड़ी पुलिस को गाड़ी ने मारी टक्कर! एएसआई और कांस्टेबल जख़्मी हालत में अस्पताल भर्ती

Himachal News : नाके पर खड़ी पुलिस को गाड़ी ने मारी टक्कर! एएसआई और कांस्टेबल जख़्मी हालत में अस्पताल भर्ती

Himachal Latest News : प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! 135 पुलिस थाने 6 श्रेणियों में होंगे विभाजित

Himachal Latest News : प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! 135 पुलिस थाने 6 श्रेणियों में होंगे विभाजित