in

Paonta Sahib: शराब की दुकानों के समीप चल रहे अवैध आहते! बिना लाइसेंस हो रहा संचालन! एक क्लिक में देखें पूरी ख़बर

Paonta Sahib: शराब की दुकानों के समीप चल रहे अवैध आहते! बिना लाइसेंस हो रहा संचालन! एक क्लिक में देखें पूरी ख़बर

Paonta Sahib: शराब की दुकानों के समीप चल रहे अवैध आहते! बिना लाइसेंस हो रहा संचालन! एक क्लिक में देखें पूरी ख़बर

Paonta Sahib: प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बावजूद शराब की दुकानों के समीप बिना लाइसेंस के आहते चलाए जा रहे हैं। पांवटा साहिब के बद्रीपुर, पातलियो, रेनबैक्सी चौक खोदरी माजरी और पुरुवाला आदि जगहों पर शराब के ठेकों के समीप बने गए अहातो का लाइसेंस अभी तक रिन्यू नहीं किया गया है।

बताया जा रहा है की यह जानकारी के बावजूद आबकारी विभाग और पुलिस ने भी इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है। यही कारण है कि शराब ठेकेदार की मिली भगत से बिना लाइसेंस के यह अहाते अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं।

BKD School
BKD School

देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों में तमाम तरह की अनियमितताएं तथा गड़बड़ियां तो पहले से ही मौजूद हैं। अब इनमें अहाता घपला के नाम से एक नया किस्म का घोटाला उजागर हुआ है।

देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के समीप बैठ कर पीने के लिए जैसा कि बड़े शहरों में बार रूम होता है, यहां टीन शेड और बैठने का थोड़ा बहुत इंतजाम कर एक अहाता बना दिया जाता है, जिसे स्थानीय मदिरा प्रेमी अहाता के नाम से जानते हैं।

आबकारी विभाग की नियमावली पर स्पष्ट उल्लेख है कि जहां भी इस प्रकार के अहाते होंगे, वहां सरकारी लाइसेंस शुल्क देय होगा। बिना लाइसेंस के मदिरा दुकान में पीने बैठने के लिए अहाता बनाने की अनुमति नहीं होगी और इस नियम का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही सख़्ती से की जाएगी।

इस नियम का पांवटा साहिब में तो पालन शायद ही किसी शराब की दुकान में हो रहा होगा। हर जगह बिना लाइसेंस अहाता आराम से चल रहा है और मदिरा प्रेमी वहीं पी पीकर लुढक रहे हैं।

बिना लाइसेंस इतने सारे अहाते चलने के कारण सरकार को राजस्व की जो हानि हो रही है। वह इतने दिनों में न जाने कितनी बड़ी रकम हो चुकी होगी…? इस राजस्व हानि की वसूली किस अधिकारी से की जाए..? यह जिला प्रशासन को तय करना है।

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pickup-rolled-into-deep-dit.jpg

HP News: गहरी खाई में लुढ़की पिकअप! व्यक्ति की दर्दनाक मौत

dead-boady.jpg

Himachal News: हिमाचल में 16 वर्षीय नाबालिग युवती की मौत! एक क्लिक में देखें पूरी रिपोर्ट