in

Suicide : प्रदेश में फिर सुसाइड, अब 21 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा…..

दो दिनों से था कमरे में बंद, दरवाजा काट कर निकला शव….

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम, शव पोस्टमार्टम को भेजा….

न्यूज़ घाट/ऊना

प्रदेश के ऊना जिला स्थित गगरेट में 21 वर्षीय युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

JPREC-01
JPREC-01
Plot for sale
Plot for sale

मृतक की पहचान अनिल शर्मा पुत्र रमन निवासी ठियोग के तौर पर हुई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल यहां एक उद्योग में काम करता था।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के निरीक्षण के बाद अंब पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।

Mahindra Snowview
Mahindra Snowview

हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : शादियों में उमड़ने वाली भीड़ से सख्ती से निपटें अधिकारी…..

नए आदेश : सिरमौर में अब शादियों को लेकर नए आदेश जारी….

मौसम अलर्ट : हिमाचल प्रदेश में तीन दिन बारिश-अंधड़, येलो अलर्ट जारी….

शुरुवाती जांच के अनुसार अनिल का कमरा पिछले दिन से बंद था। शक होने पर शुक्रवार रात करीब आठ बजे किसी ने इसकी सूचना प्रधान और पुलिस को दी।

उसके बाद पुलिस ने जैसे ही कमरे के दरवाजे को काटकर अंदर देखा तो अनिल का शव फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद इसकी सूचना इसके परिजनों को  दी गई।
परिजनों ने पुलिस को उनके यहां पहुंचने तक शव को फंदे से उतारने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित साधु को समाधि पर 14 के खिलाफ एफआईआर….

हड़कंप : शादी समारोह में विधायक को धाम परोसने के बाद रसोइया संक्रमित…

Suicide : शाम को निकला था घूमने, पेड़ पर लटका मिला शव…

शनिवार सुबह उनके पहुंचने पर ही पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कमरे का निरीक्षण किया और शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लिया।

उधर, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा की मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : सिरमौर में इस शनिवार व रविवार बंद रहेंगे बाजार….

कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर सीएम के सामने हंगामा

Written by newsghat

मौसम अलर्ट : हिमाचल प्रदेश में तीन दिन बारिश-अंधड़, येलो अलर्ट जारी….

कोरोना अपडेट : 28 कोरोना संक्रमित ने तोड़ा दम, यहां गई 18 की गई जान……