in

होटल पर रेड कर धरा RTO कार्यालय का MVI, रिश्वत के 5.68 लाख रुपये बरामद

होटल पर रेड कर धरा RTO कार्यालय का MVI, रिश्वत के 5.68 लाख रुपये बरामद

होटल पर रेड कर धरा RTO कार्यालय का MVI, रिश्वत के 5.68 लाख रुपये बरामद

 

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में विजिलेंस टीम ने लाइसेंस और गाडियों की पासिंग करने वाले अधिकारी को रिश्वत के पैसे के साथ गिरफ्तार किया है। गाडियों की पासिंग के एवज में ये रुपये जुटाए गए थे। फिलहाल, दोनों आरोपियों को विजिलेंस टीम बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी।

जानकारी के अनुसार, सोलन जिले के अर्की में बीती देर रात विजिलेंस की टीम ने होटल बाघल में रेड डाली। यहां पर एमवीआई और एक दलाल ठहरे थे। आरोप है कि गाड़ियों की पासिंग की एवज में पैसा इकट्ठा करने की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

जानकारी के अनुसार, 28 जून 2022 को दाड़लाघाट को में गाड़ियों की पासिंग थी. गाड़ियों की पासिंग एमवीआई समीर दत्ता ने की थी। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी विभाग ( विजिलेंस ) को सूचना मिली की एमवीआई समीर दत्ता और दलाल दिनेश गाड़ियों की पासिंग की एवज में पैसा ले रहे हैं।

इस सूचना पर विजिलेंस टीम ने एक होटल बाघल में रेड की और इनसे गाड़ियों की पासिंग की एवज में 5 लाख 68 हज़ार 500 रुपए बरामद किए। विजिलेंस टीम ने एमवीआई समीर दत्ता और दलाल दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी

साउथ रेंज और शिमला विजिलेंस एसपी अंजूम आरा ने फोन पर मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि समीर दत्ता शिमला में आरटीओ ऑफिस में बतौर एमवीआई कार्यरत है। उसकी काफी समय से गाड़ियों की पासिंग के एवज में पैसा इकट्ठा करने की शिकायत मिल रही थी।

ऐसे में शिमला और सोलन विजिलेंस की टीम ने एक सयुंक्त टीम बनाकर बीती रात अर्की में होटल बाघल में रेड की। इस दौरान ₹5,68,500 बरामद किए गए हैं। इसके साथ एक और व्यक्ति दिनेश दलाल शामिल था, जिन्हें हिरासत में लेकर बुधवार को सोलन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में विजिलेंस टीम ने लाइसेंस और गाडियों की पासिंग करने वाले अधिकारी को रिश्वत के पैसे के साथ गिरफ्तार किया है। गाडियों की पासिंग के एवज में ये रुपये जुटाए गए थे। फिलहाल, दोनों आरोपियों को विजिलेंस टीम बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी।

जानकारी के अनुसार, सोलन जिले के अर्की में बीती देर रात विजिलेंस की टीम ने होटल बाघल में रेड डाली। यहां पर एमवीआई और एक दलाल ठहरे थे। आरोप है कि गाड़ियों की पासिंग की एवज में पैसा इकट्ठा करने की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, 28 जून 2022 को दाड़लाघाट को में गाड़ियों की पासिंग थी. गाड़ियों की पासिंग एमवीआई समीर दत्ता ने की थी। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी विभाग ( विजिलेंस ) को सूचना मिली की एमवीआई समीर दत्ता और दलाल दिनेश गाड़ियों की पासिंग की एवज में पैसा ले रहे हैं।

इस सूचना पर विजिलेंस टीम ने एक होटल बाघल में रेड की और इनसे गाड़ियों की पासिंग की एवज में 5 लाख 68 हज़ार 500 रुपए बरामद किए। विजिलेंस टीम ने एमवीआई समीर दत्ता और दलाल दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी

साउथ रेंज और शिमला विजिलेंस एसपी अंजूम आरा ने फोन पर मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि समीर दत्ता शिमला में आरटीओ ऑफिस में बतौर एमवीआई कार्यरत है। उसकी काफी समय से गाड़ियों की पासिंग के एवज में पैसा इकट्ठा करने की शिकायत मिल रही थी।

ऐसे में शिमला और सोलन विजिलेंस की टीम ने एक सयुंक्त टीम बनाकर बीती रात अर्की में होटल बाघल में रेड की। इस दौरान ₹5,68,500 बरामद किए गए हैं। इसके साथ एक और व्यक्ति दिनेश दलाल शामिल था, जिन्हें हिरासत में लेकर बुधवार को सोलन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में बुजुर्ग ने बाता नदी में छलांग लगाकर दी जान, बेटे से मामूली बात पर हुआ था विवाद

पांवटा साहिब में बुजुर्ग ने बाता नदी में छलांग लगाकर दी जान, बेटे से मामूली बात पर हुआ था विवाद

सावधान : मीशो के नाम से हो रही ठगी, फर्जी कूपन और लॉटरी के नाम से किया जा रहा गुमराह….

सावधान : मीशो के नाम से हो रही ठगी, फर्जी कूपन और लॉटरी के नाम से किया जा रहा गुमराह….