Paonta Cong
in

द स्कॉलर्स होम सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का शत प्रतिशत परिणाम, 13 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 85 फीसदी से अधिक अंक

द स्कॉलर्स होम सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का शत प्रतिशत परिणाम, 13 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 85 फीसदी से अधिक अंक

स्कूल निदेशक डा नरेंद्रपाल सिंह नारंग और गुरमीत कौर नारंग ने सभी अध्यापकों एवं छात्रों को दी बधाई

JPERC
JPERC

 

Admission notice

स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि जब सीबीएससी की बोर्ड की बारहवीं कक्षा का परिणाम आया तब दसवीं कक्षा के विद्यार्थी भी अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार करने लगे तथा जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म हो गया जब दोपहर बाद दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ।

परिणाम घोषित होते ही अध्यापकों एवं छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस वर्ष भी दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के दसवीं कक्षा के 13 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:-

गुरसिमर कौर 96.2%
हर्षदवीप कौर 95%
वंशिका कोशिश 94.8%
प्रियंका वर्मा 94.2%
वंश बंसल 93.8%
अतीक्ष सूद 93.2%
विशाखा ठाकुर 92.8%
आयूष गोयल 92.2%
रिषभ दूबे 89.2%
श्रुति दास 87.8%
दिवजोत सिंह 86.2%
सुदीक्षा चौहान 86.2%
जिज्ञासा नेगी 86.2%

इस अवसर पर स्कूल निदेशक महोदय डा नरेंद्र पाल सिंह नारंग और गुरमीत कौर नारंग ने सभी अध्यापकों एवं छात्रों को हार्दिक बधाई दी।

Written by newsghat

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल CBSE 10वीं की मान्या ने 96 और आराध्या के 95.6 फीसदी अंक

अनिल सैनी महिला मोर्चा और हितेंद्र कुमार अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी नियुक्त