in

हिमाचल में गो सेवा अनुदान राशि में होगी बढ़ोतरी, नाहन पहुंचे आयोग के उपाध्यक्ष ने ली बैठक

हिमाचल में गो सेवा अनुदान राशि में होगी बढ़ोतरी, नाहन पहुंचे आयोग के उपाध्यक्ष ने ली बैठक
हिमाचल में गो सेवा अनुदान राशि में होगी बढ़ोतरी, नाहन पहुंचे आयोग के उपाध्यक्ष ने ली बैठक

हिमाचल में गो सेवा अनुदान राशि में होगी बढ़ोतरी, नाहन पहुंचे आयोग के उपाध्यक्ष ने ली बैठक

कोरोना काल के चलते 2 सालों बाद आयोजित की गई बैठक

हिमाचल प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि पहले प्रदेश में 102 गौशालाएं थी, लेकिन आयोग का गठन होने के बाद अब वर्तमान में इनकी संख्या 194 हो गई है। 500 रूपए प्रति गाय के हिसाब से इन गौसदनों को करीब एक करोड़ रूपए महीने का अनुदान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक गाय पर प्रति महीने 500 रूपए अनुदान काफी नहीं है। ऐसे में आयोग ने इस राशि को प्रति महीने 1000 रूपए करने के लिए मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखा गया है, ताकि गौसदनों में गायों की बेहतर व्यवस्था हो सके।

BKD School
BKD School

हिमाचल प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे थे। यहां उन्होंने जिला परिषद भवन में आयोग के उपाध्यक्ष ने पशुपालन विभाग सहित जिला के गौ संचालकों की बैठक ली।

बता दें कि कोरोना काल के चलते करीब 2 सालों के बाद यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें गो संरक्षण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए पशुपालन विभाग को उचित दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने गौ संचालकों को पेश आ रही समस्याओं को भी सुना और इस संबंध में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

आयोग के उपाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में गौसदनों के संचालकों ने पेश आ रही समस्याओं को रखा, जिनके समाधान के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए है। इसके अलावा कुछ गौसदन पंजीकृत नहीं है, उनके पंजीकरण आदि को लेकर भी चर्चा की गई।

गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने यह भी बताया कि गौ संरक्षण की दिशा में विभिन्न स्थानों पर 10 गौ सेंच्यूरियों का भी निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें से कुछ बनकर तैयार हो चुकी है। जबकि कुछ पर कार्य चल रहा है। शिमला जिला के सुन्नी में तैयार हो रहे गौ सदन का अगले महीने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। यहां शिमला जिला में बर्फ में दाएं-बाएं घूमने वाले गायों को आश्रय दिया जाएगा।

Written by

सिरमौर में अब यहां चरस की बड़ी खेप बरामद, गुप्त सूचना पर दबोचा आरोपी

सिरमौर में चिट्टे की तस्करी सहित युवक गिरफ्तार, ऐसे गया दबोचा

ज्योतिष कर्मकांड पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, संस्कृत के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

ज्योतिष कर्मकांड पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, संस्कृत के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा