Fair deal
Dr Naveen
in

10वीं व 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए आर्मी में भर्ती का सुनहरा मौका..

10वीं व 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए आर्मी में भर्ती का सुनहरा मौका..
Shubham Electronics
Diwali 01

10वीं व 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए आर्मी में भर्ती का सुनहरा मौका..

Shri Ram

भारतीय सेना ‘ग्रुप-सी’ के विभिन्न पदों के लिए है भर्ती

 

अगर आप बेरोजगार युवा हैं और अच्छी कमाई करने के साथ देश की सेवा भी करना चाहते हैं। तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है।

दरअसल, भारतीय सेना द्वारा ग्रुप-सी के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्तियां कुक, स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, बूटमेकर, टेलर, धोबी, एमटीएस, बार्बर और एमटीएस (माली) के पदों पर होनी हैं।

वहीं, चयनित युवाओं को जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर, मध्य प्रदेश में पोस्टिंग दी जाएगी।

Diwali 02

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई 2022 तय की गई है। 10वीं/12वीं पास योग्यता रखने वाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Diwali 03
Diwali 03

जेके रेजिमेंटल सेंटर में किस पद पर खाली हैं कितनी पोस्टें..

– स्टेनोग्राफर – 1 पद
– ड्राफ्ट्समैन – 1 पद
– कुक – 8 पद
– बूटमेकर – 3 पद
– दर्जी – 2 पद
– एमटीएस – 3 पद
– धोबी – 2 पद
– बाबर – 3 पद
– एमटीएस (माली) – 1 पद

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं/12वीं पास या समकक्ष..

– आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष
– चयन प्रक्रिया:- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर।

कितना मिलेगा वेतन..

– आशुलिपिक ग्रेड -2, ड्राफ्ट्समैन – स्तर – 4 रु। 25500- 81100
– कुक, बूटमेकर, टेलर – लेवल – 2 रु। 19900- 63200
– दर्जी, एमटीएस, धोबी, बाबर, एमटीएस (माली) – स्तर – 1 रुपये। 18000- 56900

कैसे करें आवेदन..

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन “सेलेक्शन बोर्ड GP’C’ पोस्ट JAK RIF रेजिमेंटल सेंटर जबलपुर कैंट पिन 482001” के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

बेकाबू आग बालिका आश्रम तक पहुंची, बच्चियों को किया गया शिफ्ट

बेकाबू आग बालिका आश्रम तक पहुंची, बच्चियों को किया गया शिफ्ट

हिमाचल के जंगलों में आग से करोड़ों की वन संपदा जल कर हो रही राख

हिमाचल के जंगलों में आग से करोड़ों की वन संपदा जल कर हो रही राख